फिरोजपुर: फिरोजपुर शहर में एक प्रयास वेलफेयर सोसायटी फिरोजपुर द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत रविवार को जेनेसिस डेंटल कॉलेज व हॉस्पिटल के सहयोग से मुफ्त डेंटल मेडिकल चेकअप कैंप सचदेवा फार्मेसी शिवालय रोड फिरोजपुर शहर पर लगाया गया । इस कैंप में डेंटल कॉलेज के माहिर डॉक्टरों व मेडिकल स्टाफ डॉ. लवप्रीत, डॉ. ईशा, डॉ. नवनीत कौर, डॉ. मनप्रीत कौर, रंजीत सिंह पीआरओ और मनजीत धालीवाल आदि ने अपनी विशेष सेवाएं दी । इस कैंप में पहुंचे 100 से अधिक मरीजों के दांतों का चेकअप किया गया और उनके दांतों की संबंधित समस्याओं के बारे मे इलाज व रोकथाम की गई। इस मौके पर एनजीओ एक प्रयास टीम के अध्यक्ष सरबजीत शर्मा सन्नी, सतीश शर्मा, रवि भारद्वाज ,राजेंद्र मोंगा, दानिश नारंग, मनोज कटारिया, संदीप मोंगा, बॉबी शर्मा, संदीप सचदेवा, चंद्रमोहन हांडा आदि उपस्थित रहे । एक प्रयास वेलफेयर सोसायटी द्वारा कैंप में पहुंचे हुए सभी लोगों व सचदेवा फार्मेसी वालों का धन्यवाद किया गया।

Comments are closed.