डेब्यू फिल्म फ्लॉप हुई तो 1 साल घर में कैद रहा सुपरस्टार का बेटा, बोला- ‘चेक बाउंस हो गए, लगा दुनिया..’

मिमोह चक्रवर्ती की डेब्यू फिल्म फ्लॉप हो गई थी।
बॉलीवुड एक ऐसी इंडस्ट्री है जो चमक-दमक से भरी है, लेकिन साथ ही साथ अपने उतार-चढ़ाव के लिए भी काफी मशहूर है। ऐसा ही एक नाम है बॉलीवुड के दिग्गज मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह चक्रवर्ती का, जिन्हें महाक्षय नाम से भी जाना जाता है। मिमोह की फिल्मी दुनिया में शुरुआत कुछ खास नहीं रही। मिमोह ने 2008 में ‘जिमी’ के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू किया और उनकी पहली फिल्म एक बड़ी फ्लॉप साबित हुई। इस बीच मिमोह ने अपनी पहली फिल्म फ्लॉप होने के फेज के बारे में बात की।
मिमोह चक्रवर्ती की पहली फिल्म
डिजिटल कमेंट्री के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में, मिमोह ने एक बेहद निजी और दिल को छू लेने वाली कहानी साझा की। मिमोह ने बताया कि पहली असफलता से वे कितने प्रभावित हुए थे। उन्होंने बताया कि उनकी पहली फिल्म सलमान खान और उनके परिवार की मदद से बनी। लेकिन, बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फ्लॉप साबित हुई। इस फिल्म की असफलता ने उन्हें बुरी तरह प्रभावित किया था।
सलमान खान ने की मदद
मिमोह कहते हैं- ‘सलमान भाई ने मेरी बहुत मदद की है। वे हमेशा मेरे साथ खड़े रहे हैं। वे मेरे बड़े भाई की तरह हैं। वे मेरे पिता से बहुत प्यार करते हैं। सलमान भाई ने मेरे पिता को सुझाव दिया कि हमें ‘जिमी’ का टीजर उनकी फिल्म पार्टनर के साथ सिनेमाघरों में दिखाना चाहिए। उस समय पार्टनर रिलीज हो रही थी। फिल्म का शीर्षक ‘जिमी’ सोहेल खान ने दिया था।’
मिमोह ने जब परिवार के साथ देखी पार्टनर
मिमोह चक्रवर्ती ने अपने परिवार के साथ पार्टनर फिल्म देखना याद किया, जहां उनकी फिल्म जिमी का टीजर दिखाया गया था। टीजर के बाद दर्शकों ने ताली बजाई और 24 साल की उम्र में मिमोह को लगा कि वह स्टार बन गए हैं। मिमोह ने उस दिन को याद करते हुए कहा- “मैं अपने पूरे परिवार के साथ पार्टनर देखने थिएटर गया था। पार्टनर हाउसफुल थी, गोविंदा भी इसके साथ वापसी कर रहे थे और जब टीजर आया तो लोग चुप हो गए लेकिन 5 सेकंड के बाद उन्होंने ताली बजाना शुरू कर दिया। मैं उस समय 24 साल का था, मुझे लगा कि मैं स्टार बन गया हूं। लोगों ने मेरा डांस देखा और वे सीटी बजाने और नाचने लगे। मैं सातवें आसमान पर था। मुझे लगा कि मैं स्टार बन गया हूं। यह अच्छा लगा। लेकिन शुक्रवार दोपहर को, फिल्म रिलीज होने के बाद, फोन बजना बंद हो गया, चेक बाउंस हो गए – सब कुछ एक झटके में। उस समय, मेरी पूरी दुनिया बदल गई। मुझे लगा कि मेरी जिंदगी खत्म हो गई है। मैं एक साल तक घर से बाहर नहीं निकला।”
फ्लॉप थी मिमोह की डेब्यू फिल्म जिम्मी
राज एन सिप्पी द्वारा निर्देशित जिम्मी 2008 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो इसे दर्शकों से कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 1.86 करोड़ की कमाई में ही सिमट गई। इस फिल्म में मिमोह के साथ विवाना सिंह, राहुल देव, आदि इरानी, विकास आनंद और शक्ति कपूर जैसे कलाकार भी नजर आए थे।

Comments are closed.