शिवपुरी: शिवपुरी जिले की नरवर थाना क्षेत्र में आज एक अधेड़ के शव को नरवर नगर के धर्म तलैया तालाब के पानी में उतराता हुआ कुछ राहगीरों ने देखा जिसकी सूचना तत्काल नरवर थाना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची नरवर थाना पुलिस ने शव को तालाब में से निकालकर शव की शिनाख्त की तो शव की पहचान 74 वर्षीय डॉ गंगाराम अग्रवाल के रूप में हुई। डॉ गंगाराम अग्रवाल नरवर के दुभाई दरवाजा के पास रहते थे। डॉ गंगाराम विते रोज घर से लापता थे जिनका शव आज नरवर के धर्म तलैया नाम के तालाब में मिला। पुलिस को मृतक डॉक्टर गंगाराम के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें गंगाराम अग्रवाल ने लिखा है कि में विमारी के चलते आत्महत्या कर रहा हूँ मेरे मरने के बाद मेरे परिवार वालों को परेशान न किया जाए। नरवर थाना प्रभारी आलोक भदौरिया का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।कुएं में मिला लापता युवक का शव -शिवपुरी जिले के भौंती थानांतर्गत ग्राम तिंधारी से एक ग्रामीण पिछले तीन से गायब था। गुरूवार की शाम उसका शव उसी के घर के पीछे स्थित एक कुएं में उतराता हुआ मिला। भौंती थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।जानकारी के अनुसार ग्राम तिंधारी का रहने वाला रामसिंह लोधी विते तीन दिनों से घर से लापता था। जानकारी के अनुसार मृतक शराब पीने का आदी भी था वह कई बार घर से लापता हो जाया करता था, इसी के चलते किसी ने लापता होने वाले दिन ध्यान नहीं दिया। गुरूवार को रामसिंह लोधी की लाश उसी के घर के पीछे बने एक कुएं में उतराती हुई मिली। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलवा कर उसका पीएम करवा कर शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पत्नी और बच्चे उसकी अधिक शराब की लत के चलते छोड़ कर पहले ही चले गए थे से चले गए हैं।

Comments are closed.