रणवीर सिंह
फरहान अख्तर के प्रोडक्शन तले बन रही फिल्म ‘डॉन-3’ की चर्चा लंबे समय से चल रही है। फिल्म के प्रोड्यूसर फरहान अख्तर ने अब इसको लेकर बड़ा खुलासा किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि डॉन-3 का प्री-प्रोडक्शन इस साल शुरू हो जाएगा। साथ ही फिल्म में हीरोइन का भी खुलासा हो गया है। जिसमें बताया जा रहा है कि रणवीर सिंह के साथ फिल्म में बतौर हीरोइन कियारा आडवाणी नजर आने वाली हैं। डॉन-3 एक हिट फिल्म का सीक्वल रहने वाली है। इससे पहले इस फिल्म के 2 पार्ट सुपरहिट रहे हैं। इन दोनों पार्ट्स में शाहरुख खान ने लीड रोल निभाया था। अब डॉन-3 में रणवीर सिंह को कास्ट किया गया है। साथ ही कियारा आडवाणी भी नजर आने वाली हैं।
डॉन-3 पर जल्द शुरू होगा काम
फरहान अख्तर ने हाल ही में दिए साथ एक साक्षात्कार में बताया कि रणवीर सिंह स्टारर फिल्म डॉन 3 ट्रैक पर है। फिल्म के संबंध में सवालों से बचने की अटकलों को संबोधित करते हुए उन्होंने स्पष्ट किया, ‘मैं किसी भी सवाल से बच नहीं रहा हूं। डॉन 3 इस साल शुरू हो रही है और फिल्म ‘120 बहादुर’ साल के अंत में रिलीज होगी।’ बता दें कि इससे पहले इस बात की चर्चा थी कि डॉन-3 को बंद कर दिया गया है। लेकिन अब फरहान अख्तर के इंटरव्यू से खुलासा होता है कि इस फिल्म पर काम शुरू होने वाला है।
कियारा आडवाणी रहेंगी फिल्म की हीरोइन
रणवीर सिंह के साथ फिल्म में कियारा आडवाणी नजर आने वाली हैं। फिल्म की कहानी एक्शन से भरपूर होने वाली है। कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया था कि विक्रांत मेसी को भी इस फिल्म में कास्ट किया गया है। हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि फिल्म का निर्माण अगस्त-सितंबर 2024 में शुरू होने वाला था। लेकिन इसको लेकर देरी होने लगी। जिसके बाद अटकलें थीं कि इस फिल्म को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। हालांकि अब फरहान अख्तर ने इन अटकलों पर विराम लगा दिया है। फरहान का ध्यान अपने आने वाले प्रोडक्शन पर भी है। उनका वेब शो डब्बा कार्टेल और फिल्म सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव दोनों 28 फरवरी, 2025 को रिलीज के लिए तैयार हैं। जहां सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव सिनेमाघरों में रिलीज होगी वहीं शबाना आजमी अभिनीत डब्बा कार्टेल का प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर होगा।

Comments are closed.