Share on Google+
Share on Tumblr
Share on Pinterest
Share on LinkedIn
Share on Reddit
Share on XING
Share on WhatsApp
Share on Hacker News
Share on VK
Share on Telegram
50F64F81645A2A453ED705C18C40448C
हेडलाइंस
Bihar News : निगरानी ने की बड़ी कार्रवाई, डीईओ ऑफिस के प्रधान लिपिक और कम्प्यूटर ऑपरेटर रंगे हाथ गिरफ्तार Up: Anil Kumar Appointed As The Acting Chief Secretary Of The State, Due To This He Will Remain In Charge Till - Amar Ujala Hindi News Live Chardham Yatra 2025 Weather Alert Orders To Stop Pilgrims At Safe Places In Case Of Heavy Rain - Amar Ujala Hindi News Live हरियाणा सोनीपत के ध्यानार्थ : हंगामा कर रहे दो युवकों ने उप निरीक्षक और हवलदार को पीटा Mp Board Result 2025: Who Topped High School And Intermediate Exam Last Year, See Topper List Here - Amar Ujala Hindi News Live Kota News: Due To Family Dispute, Brother-in-law Shot Brother-in-law, He Died During Treatment In The Hospital - Kota News Hpbose 10th 12th Result 2025 Evaluation Of Exam Will Be Completed By 8 Result Will Be Out By 15 May - Amar Ujala Hindi News Live विपरज निगम ने अपनी गलती से गंवाया विकेट, हुए रन आउट, काव्या मारन का रिएक्शन वायरल मशहूर कॉमेडियन गौंडामणि की पत्नी सती का निधन, श्रद्धांजलि देने पहुंचे स्टार्स, गमगीन हालत में दिखा परिवार डॉलर के मुकाबले 27 पैसे मजबूत हुआ रुपया, अब 1 अमेरिकी Dollar की कीमत इतनी रह गई

डॉ. नरोत्तम मिश्रा शिद्दत से निभाते हैं जीवन का हर किरदार, पूर्व गृहमंत्री को लेकर बोले डॉ. दुर्गेश केसवानी

डॉ. नरोत्तम मिश्रा शिद्दत से निभाते हैं जीवन का हर किरदार, पूर्व गृहमंत्री को लेकर बोले डॉ. दुर्गेश केसवानी

संसार में बहुत कम लोग ऐसे होते हैं, जिनसे जितनी बार भी मिलें, हर बार की मुलाकात में एक नया अनुभव होता है। मप्र के पूर्व गृहमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. नरोत्तम मिश्रा भी ऐसी ही शख्सियत हैं, जिनसे मिलने पर मन आनंदित हो जाता है।

डॉ. मिश्रा एक अच्छे राजनीतिज्ञ होने के साथ-साथ उनको जो भी दायित्व मिला उसे जवाबदारी को पूरी ईमानदारी और लगन के साथ निभाया। सामाजिक और राजनैतिक जीवन में आने के बाद अपनी दिनचर्या में मर्यादा, गरिमा, दायित्वों और कर्तव्यों का पालन थोड़ा कठिन हो जाता है। डॉ. मिश्रा आज स्वयं एक ऐसा उदाहरण बन चुके हैं, जो राजनीति में आए नौजवानों के लिए एक आदर्श के रूप में स्थापित हो चुके हैं। एक कर्मयोगी की तरह सतत् जनसेवा में लगे रहने वाले डॉ. नरोत्तम मिश्रा प्रदेश के लोकप्रिय राजनेता तो हैं ही, वह अपनी पार्टीं, कार्यकर्ताओं और पत्रकारों की बिरादरी में एक सहज और सरल व्यक्तित्व के रूप में उनके हर सुख-दुःख में उनके साथ खड़े रहते हैं। अपनी मोहक मुस्कान से सबको मोह लेने वाले, अपनी वाकपटुता और चातुर्य से राजनीतिक विरोधियों को चारों खाने कैसे चित करते है यह डॉ. मिश्रा के व्यक्तित्व में साफ नजर आता है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आजीवन स्वयंसेवक और भारतीय जनता पार्टी के एक समर्पित, कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ता के रूप में डॉ.मिश्रा लगातार कर्मयोगी की तरह जीवन के पथ पर अग्रसर हैं।

मध्यप्रदेश की राजनीति में लोकप्रियता हासिल करने वाले डॉ. नरोत्तम मिश्रा पूरे प्रदेश में एक लोकप्रिय नेता बनकर उभरे हैं। डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश की राजनीति में अपनी कुशल वाकपटुता के आधार पर एक अलग पहचान बनाई है। उनके हाजिर जवाब और शायराना अंदाज की वजह से लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं। उन्होंने साबित कर दिया कि पार्टी का कार्यकर्ता संगठन का श्रृंगार है। कार्यकर्ता आधारित पार्टी नारा नहीं एक सच्चाई है और वह कार्यकर्ता पार्टी का मेरूदण्ड बनकर संगठन को सर्वस्पर्शी, सर्वग्राही बनाने के लिए संकल्पित हैं। उन्होंने संगठन में अपनी संगठन क्षमता से कार्यकर्ता को अपना मुरीद तो बनाया ही अपने को कार्यकर्ता का सखा, मित्र और मार्गदर्शक भी साबित किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं के बीच सद्भाव का सेतु बनने का कार्य किया है।

नर सेवा को ही नारायण सेवा समझते हैं डॉ. नरोत्तम मिश्रा

नर सेवा को ही नारायण सेवा समझने वाले डॉ. नरोत्तम मिश्रा को ऐसे ही लोग अदम्य साहस और शौर्य का प्रतीक नहीं कहते हैं। जनता की सेवा में हमेशा तत्पर रहने वाले डॉ. नरोत्तम मिश्रा की वह तस्वीर कभी नहीं भुलाई जा सकती। मंत्री रहते हुए जब वह बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के लिए खुद ही अपने प्राणों की परवाह किए बिना बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में लोगों को बचाने के लिए उतर जाते हैं। सरकार में मंत्री होने के नाते दतिया जिले में वह हवाई दौरा करने के दौरान जब उन्होंने कोटरा गांव के एक घर की छत पर कुछ लोगों को फंसे हुए देखा तो खुद लोगों को बचाने के लिये नाव से निकल गए। जिसके बाद वहां से सभी को एयरलिफ्ट कर हेलीकॉप्टर से सुरक्षित निकलवाया गया। उस समय उन्होंने तनिक भी अपने प्राणों की परवाह नहीं की और यह भी नहीं सोचा की उनकी इस दौरान जान भी जा सकती थी। यही उनका अदम्य साहस और शौर्य है जो उन्हें अन्य राजनीतिज्ञों से अलग बनाता है।

उनके प्रयास से ही डाबर ने माफी मांगते हुए अपना विज्ञापन वापस लिया

डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने अपने कार्यकाल में वामपंथियों को एहसास करा दिया है कि सनातन धर्म पर डिजिटल हमले करना आसान नहीं है। यह उन्हीं के ही प्रयास हैं कि डाबर ने माफी मांगते हुए अपना विज्ञापन वापस लिया। विवाह जैसे पवित्र बंधन के नाम पर अश्लीलता परोसने वाले सब्यसाची ने अपना मंगलसूत्र का विज्ञापन वापस लिया। इसके अलावा श्वेता तिवारी के विवादित बयान हों या अमेजन कंपनी द्वारा खुलेआम जहर की डिलीवरी करना जोमैटो द्वारा सड़क सुरक्षा का खुलेआम उल्लंघन या हिंदू धर्म पर हमला करने वाले कव्वाल, डॉ. मिश्रा की बारीक नजरों से कोई भी नही बच सका।

प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

अपनी सरकार को बचाए रखना एक कुशल नेता के लिए सबसे बड़ी चुनौती होती है। बात हम मध्यप्रदेश के परिपेक्ष में करें तो यहाँ एक नेता सबकी नज़रों में रहता है। जो न सिर्फ लोकतांत्रिक प्रणाली को समझते हैं, बल्कि संसदीय ज्ञान में भी उनका कोई सानी नहीं है। जिनकी गिनती लोकतांत्रिक प्रणाली का ज्ञान रखने वाले उन पंडितों में होती है जो मुश्किलों में फंसी सरकार के लिए हमेशा संकटमोचन का काम करते रहे है। डॉ. नरोत्तम मिश्रा की गिनती प्रदेश की राजनीति में अपनी एक अलग धमक रखने वाले नेता के रूप में होती है। डॉ. नरोत्तम मिश्रा मध्यप्रदेश भाजपा के उन नेताओं में शुमार है जो केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा समय पर दिए जाने वाले पार्टी कार्यां को शतप्रतिशत धरातल पर उतारने का माद्दा रखते है। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारणी में मध्यप्रदेश से छह नेताओं को शामिल किया गया उनमें डॉ. नरोत्तम मिश्रा का शामिल होना इस ओर इशारा करता है कि वह केन्द्रीय नेतृत्व के न सिर्फ करीब है बल्कि पार्टी की रीति और नीति को समझने के साथ ही पार्टी के उन विश्वस्त नेताओं में एक है जो वास्तव में अपनी पार्टी को माँ का दर्जा देता है। यह किसी से छुपा नहीं है कि 2018 में भाजपा की सरकार जाने के बाद भी पूरी सक्रियता से पार्टी और जनता के लिए काम करने वाले डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने किस तरह दोबारा प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

डॉ. नरोत्तम मिश्रा को भाजपा का हीरा कहते हैं

डॉ. नरोत्तम मिश्रा को भाजपा का संकटमोचक भी कहा जाता है। यही वजह है कि पूर्व मुख्यमंत्री व केन्द्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान डॉ. नरोत्तम मिश्रा को भाजपा का हीरा और हीरो कहते थें। जनमानस के कल्याण के लिए सदैव तत्पर रहते हुए, जरूरतमंदों की मदद कर उनके दिलों में अपनी अलग ही छवि निर्मित की है। उन्हें सरकार में जो भी दायित्व मिला उन्होंने उस दायित्व को भी बुलंदियों पर पहुंचाया है। चाहे डॉ. मिश्रा स्वास्थ्य मंत्री रहे हों या जल संसाधन मंत्री या फिर वह जनसंपर्क मंत्री हर विभाग में उन्होंने मील का पत्थर गाड़ा है। भारतीय जनता पार्टी संगठन ने उन्हें सागर संभाग का कलस्टर प्रभारी व न्यू ज्वाइनिग टोली का प्रदेश संयोजक बनाया तब भी उन्होने ज्वाइनिंग में रिकार्ड तोड़कर अचंभित कर दिया है। डॉ. मिश्रा अपने माता-पिता से मिले अपने नाम को वास्तविकता में चरितार्थ कर रहे हैं।

*लेखक- भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के प्रदेश प्रवक्ता है।*

2575020cookie-checkडॉ. नरोत्तम मिश्रा शिद्दत से निभाते हैं जीवन का हर किरदार, पूर्व गृहमंत्री को लेकर बोले डॉ. दुर्गेश केसवानी
Artical

Comments are closed.

Bihar News : निगरानी ने की बड़ी कार्रवाई, डीईओ ऑफिस के प्रधान लिपिक और कम्प्यूटर ऑपरेटर रंगे हाथ गिरफ्तार     |     Up: Anil Kumar Appointed As The Acting Chief Secretary Of The State, Due To This He Will Remain In Charge Till – Amar Ujala Hindi News Live     |     Chardham Yatra 2025 Weather Alert Orders To Stop Pilgrims At Safe Places In Case Of Heavy Rain – Amar Ujala Hindi News Live     |     हरियाणा सोनीपत के ध्यानार्थ : हंगामा कर रहे दो युवकों ने उप निरीक्षक और हवलदार को पीटा     |     Mp Board Result 2025: Who Topped High School And Intermediate Exam Last Year, See Topper List Here – Amar Ujala Hindi News Live     |     Kota News: Due To Family Dispute, Brother-in-law Shot Brother-in-law, He Died During Treatment In The Hospital – Kota News     |     Hpbose 10th 12th Result 2025 Evaluation Of Exam Will Be Completed By 8 Result Will Be Out By 15 May – Amar Ujala Hindi News Live     |     विपरज निगम ने अपनी गलती से गंवाया विकेट, हुए रन आउट, काव्या मारन का रिएक्शन वायरल     |     मशहूर कॉमेडियन गौंडामणि की पत्नी सती का निधन, श्रद्धांजलि देने पहुंचे स्टार्स, गमगीन हालत में दिखा परिवार     |     डॉलर के मुकाबले 27 पैसे मजबूत हुआ रुपया, अब 1 अमेरिकी Dollar की कीमत इतनी रह गई     |    

9213247209
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088