ओंकारेश्वर: खंडवा के मूंदी में एक ट्राला पलटने से ड्राइवर की मौत हो गई। मृतक राजस्थान का रहने वाला था। मूंदी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली जलवा घाटी के पास सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना से राखड़ भरकर राजस्थान ले जा रहा था।इस दौरान जलवा घाटी के पास ट्राला पलट गया। ट्राले का ड्राइवर धर्मेंद्र पिता श्रीराम उम्र 35 साल की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।पुलिस का कहना है कि मामले में मर्ग कायम करके आगे की जांच की जाएगी। पता लगाने के प्रयास कर रहे है कि आखिर यह दुर्घटना कैसे हुई।

Comments are closed.