पानीपत: रुई फैक्टरी में लगी आग बुझाते दमकलकर्मी।हरियाणा के पानीपत जिले के गांव डाहर स्थित रुई की फैक्टरी में शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। फैक्टरी में काम कर रहे कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन असफल होने पर उन्होंने दमकल विभाग को सूचना दी। एक के बाद एक कुल छह गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई।6 सेंटरों से आई दमकल की गाड़ियांवंश इंटरनेशनल फर्म के मालिक ने बताया कि उसकी डाहर में रुई की फैक्टरी है। शनिवार सुबह फैक्टरी में लेबर काम कर रही थी। इसी बीच उन्हें अंदर गोदाम से धुआं निकलता दिखाई दिया। देखते ही देखते धुआ आग में तब्दील हो गया और आग भड़कती चली गई।फायर सेफ्टी सिलेंडर से आग को बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन आग की लपटें लगातार बढ़ती चली गई। इसके बाद उन्होंने दमकल विभाग को फोन कर आग लगने की सूचना दी। आग लगने का अभी तक कोई ठोस कारण सामने नहीं आया है, आग से वजह से लाखों का नुकसान होने की आशंका है। तीन सेंटरों से आग बुझाने में 6 गाड़ियां पहुंची। जिनमें दो गाड़ियां हाली पार्क सेंटर, लालबत्ती सेंटर और हुडा सेंटर से मंगाई गई थी।

Comments are closed.