कानपुर। तकनीकी खराबी के कारण सोमवार सुबह कानपुर मेट्रो की सेवा करीब एक घंटे बाधित रही। इस वजह से पैसेजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस बीच दूसरे रूट से मेट्रो का संचालन किया गया। यह घटना गीता नगर मेट्रो स्टेशन पर आई। तकनीकी टीम के खराबी दुरुस्त करने के बाद यह रूट चालू हो सका। इस वजह से ऑफिस जाने वाले लोगों और छात्र-छात्राओं का परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्हें अपने गंतव्य तक जाने में देरी हो गई।दूसरे रूट से हुआ संचालनआज सुबह मोतीझील से मेट्रो आईआईटी की तरफ जा रही थी। गीता नगर क्रॉसिंग के स्टापेज पर जब मेट्रो चलने को हुई तो उसमें तकनीकी खराबी आ गई। गेट लॉक थे और यात्री उसमें फंसे रह गए। सुबह लगभग 7:30 बजे से लगभग एक घंटे तक यह रूट बाधित हो गया और मेट्रो वही खड़ी हो गई। जानकारी मिलने पर मेट्रो की तकीकी टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। यह स्थिति करीब एक घंटे तक बनी रही।पैसेजर्स हुए परेशानमेट्रो ट्रेन के एक रूट पर खड़े हो जाने से आईआईटी की तरफ जाने और उधर से आने वाली ट्रेनों को दूसरे रूट से भेजा गया। इस वजह से दूसरे रूट पर लोड बढ़ गया और ट्रेने देरी से चली। इस बीच, गीतानगर स्टेशन पर खड़ी मेट्रो में लोग फंसे रहे। इनमें से कुछ ऑफिस जाने वाले लोग और छात्र-छात्राएं भी थे जिन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने में देर हुई। करीब एक घंटे बाद तकनीकी खराबी दूर की जा सकी जिसके बाद दोनों रूट शुरू हुए और मेट्रो परिचालन दोबारा सुचारू हो सका।

Comments are closed.