अमृतसर: अमृतसर पुलिस द्वारा पकड़े गए आतंकी हरपाल व फतेहवीर।पंजाब के अमृतसर में सब इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह के घर के बाहर से मिले IED-RDX बम मामले में पुलिस ने एक और गिरफ्तारी की है। पुलिस की एक टीम ने महाराष्ट्र में रेड कर पकड़े गए चाचा-भतीजा हरपाल व फतेहवीर के साथी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को अमृतसर लाया जा रहा है।पकड़े गए युवक की पहचान तरनतारन के खेमकरण में रहने वाले रजिंदर सिंह के तौर पर हुई है। यह भी हरपाल व फतेह का साथी बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, पकड़े गए आरोपी को महाराष्ट्र के शिरड़ी से गिरफ्तार किया गया। रजिंदर ने बम प्लांट करने से पहले CIA में तैनात सब इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह की रेकी की थी। रेकी कर पूरी जानकारी जुटाने के बाद वह महाराष्ट्र के लिए रवाना हो गया था।लुधियाना से भी एक की गिरफ्तार, दूसरा फरारअमृतसर पुलिस इस मामले में लुधियाना से भी एक गिरफ्तारी कर चुकी है। आरोपी हरपाल व फतेह घटना से एक दिन पहले लुधियाना के 5 सितारा होटल में रुके थे। उनके साथ दो युवक भी मिले थे। जिनमें लुधियाना से पकड़ा जा चुका मिक्की एक है और वह फतेह का दोस्त बताया जाता है। वहीं दूसरा साथी अभी फरार है।बब्बर खालसा आतंकी संगठन का नाम आ रहा सामनेपुलिस जांच में इस घटना के पीछे आतंकी संगठन बब्बर खालसा का नाम सामने आ रहा है। जिसकी प्लानिंग कनाडा में बैठे गैंगस्टर लखबीर सिंह लंडा ने की और हथियार व पैसा उपलब्ध करवाने की जिम्मेदारी पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा की थी।

Comments are closed.