Gwalior News : ग्वालियर में पुलिस के पास एक ऐसा आवेदक पहुंचा जिसकी बातें सुनकर अधिकारी आश्चर्य में पद गए, मामला ही कुछ ऐसा था जो सामान्य तौर पर देखने में नहीं आता, दरअसल ये एक पति और पत्नी के बीच तलाक़ से जुड़ा मामला है लेकिन इसमें पति ने पत्नी से 10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है।
असल में ये पूरा मामला पति पत्नी और वो यानि प्रेमी से जुड़ा हुआ है, पीड़ित पति सुलतान खान आज पुलिस की जनसुनवाई में एक आवेदन लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा, उसने पुलिस को दिए आवेदन में कहा कि उसकी पत्नी उससे तलाक चाहती है जबकि वो पत्नी को रखना चाहता है ।
पत्नी पर प्रेमी के साथ मिलकर हत्या करवाने की धमकी देने का आरोप
सुलतान ने लिखा कि ये सब महबूब खान नामक व्यक्ति के कारण हो रहा है मेरी पत्नी के उससे नाजायज सम्बन्ध है और वो उसके साथ बिना शादी किये रह रही है, सुलतान ने महबूब खान पर कट्टा अड़ाकर जान से मारनेकी धमकी देने का आरोप भी लगाया , आवेदन में उसने लिखा कि मेहबूब ने धमकी दी है कि यदि मैंने अपनी पत्नी समा को तलाक नहीं दिया तो वो मुझे और मेरी माँ की हत्या कर देगा और मेरे टुकड़े कर ड्रम में डाल देगा।
पत्नी पर बिना बताये जेवर अपने मायके ले जाने के आरोप
मीडिया से बात करते हुए सुलतान ने कहा कि मुझे तो समा के साथ ही रहना है लेकिन मेरी ससुराल वाले दो साल से उसे मेरा पास नहीं भेज रहे मुझपर तलाक़ देने के दबाव बना रहे हैं, उसने कहा कि मेरी पत्नी पूरा दहेज़ का सामान ले गई जेवर ले गई और अब तलाक मांग रही है मैं क्यों दूँ तलाक?
पत्नी मुझे 10 लाख रुपये दे मैं तलाक़ दे दूंगा
सुलतान ने कहा शादी में मेरा बहुत खर्चा हुआ है यदि मेरी पत्नी की मुझसे तलाक़ चाहए तो मुझे 10 लाख रुपये मुआवजा दे जिससे मैं आगे की जिंदगी जी सकूँ दूसरी शादी कर घर बसा सकू, उसने कानून पर सवाल उठाते हुए कहा कि आजकल महिलाओं की सुनी जाती है वो सब लेकर घर चली जाती है और मुआवजा भी मांगती हैं आदमी के पास बचता क्या है इसलिए यदि वो मुझसे तलक चाहती है तो मुझे 10 लाख रुपये दे तो मैं तलाक़ दे दूंगा।
पुलिस ने दोनों पक्षों को बैठाकर समझाने की बात कही
सीएसपी किरण अहिरवार ने आवेदन लेने के बाद कहा कि हमने युवक की बात सुनी है उसकी पत्नी की भी बुलवायेंगे उसकी भी बात सुनेंगे उसके बाद जो वैधानिक कार्यवाही होगी वो करेंगे, मामले की जाँच की जाएगी यदि किसी ने जान से मारने की धमकी दी है तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जायेगा।
