नर्मदापुरम: नहर के पास जाम में फंसे सैकड़ों वाहन।नर्मदापुरम के तवानगर में रविवार को तवाडैम देखने हजारों पर्यटकों के बाद वहां जाम लग गया। तवा डैम से लेकर तवानगर थाने करीब 200 मीटर आगे तक ढ़ाई किमी का लंबा जाम लगा है। जिसमें सैकड़ों वाहन करीब तीन घंटे से फंस पड़े है। जिसमें लोग परेशान हो रहे। पुलिस ने भी जाम को देखते हुए आज रविवार को तवानगर घुमने नहीं आने का कह रही है। ताकि पर्यटक जाम की परेशानी से बच सकें।तवानगर से धनवाद तिराहे तक 20 किमी का सिंगल रोड है। एकमात्र रोड से वाहन आते-जाते है। तवा डैम पर गेट खुले गए है। रविवार का अवकाश होने से हजारों पर्यटक व इटारसी, नर्मदापुरम की जनता टू-व्हीलर, फोर-व्हीलर वाहनों से तवा डैम पहुंचे। वाहन अधिक होने से वहां दोपहर डेढ़ बजे से नहर पुलिया के पास जाम की स्थिति बन गई। धीरे–धीरे करते वाहनों की कतार थाने से करीब 200 मीटर आगे तक पहुंच गई। सिंगल और एकमात्र रास्ता होने से वाहन फंसे हुए है। थाना प्रभारी सुनील घावरी ने बताया जाम खुलवाने का प्रयास जारी है। लोगों से आग्रह है कि अगर वे आज तवानगर थाने का विचार कर रहे। तो कृपया विचार बदल लें।

Comments are closed.