बदायूं: बदायूं में अफीम की तस्करी की डीलिंग के दौरान तस्करों का गैंग विक्रेता की अफीम छीनकर भाग गया। इधर, विक्रेता ने पुलिस को लूट की सूचना दी तो पूरा थाना हिलकर रह गया। बाद में घेराबंदी की गई तो अफीम समेत दूसरे गैंग के तस्कर धर लिए गए। हालांकि मुख्य तस्कर देर रात तक पुलिस के हाथ नहीं लग सका है।मामला बिसौली कोतवाली इलाके के परसिया गांव का है। यहां कुछ तस्कर एकत्र हुए और अफीम की खरीद-फरोख्त की डीलिंग की गई। बताया जाता है कि परसिया गांव के शिवम व सुमित समेत जितेंद्र ने चंदपुरा गांव के साजिद से डील की थी और उसे एक किलो अफीम समेत बुला लिया।फिर मची छीनाझपटीसाजिद माल ले आया तो आरोपीगणों की नीयत बिगड़ गई और उसकी अफीम छीनकर ये लोग भाग निकले। इधर, माल जाने पर बौखलाए साजिद ने पुलिस को फोन करके बताया कि उसके साथ 1.70 लाख रुपये की लूट हो गई है।हड़बड़ी में दौड़ी पुलिसलूट की सूचना पर पुलिस भी हड़बड़ा गई और मौके पर जा पहुंची। यहां साजिद ने बताया कि लुटेरे दबतोरी रोड पर भागे हैं। नतीजतन घेराबंदी कराई गई और बाइकर्स पकड़े गए। इनके पास से अफीम बरामद हुई तो पुलिस पूरा मामला समझ गई। पूछताछ में भी आरोपियों ने गुनाह कबूला। इस दौरान धर्मपुर गांव निवासी मोरपाल के बेटे का नाम भी प्रकाश में आया है, क्योंकि वह तस्करी में लिप्त था। हालांकि लूट न होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। देर रात हुए घटनाक्रम के बाद पुलिस देर रात तक आरोपियों से पूछताछ में जुटी थी।

Comments are closed.