ताजा गुलाब की पत्तियों से बनाएं गुलाबजल, चेहरे पर लगाएं या शरबत बनाकर पीएं, महीनों तक बनी रहेगी खुशबू
गुलाब से गुलाबजल कैसे बनाएं
गुलाब के फूल देखने में बहुत खूबसूरत होते हैं। अगर कभी गुलाब के फूल या बुके घर में आ जाएं तो खुशबू फैल जाती है। गुलाब के फूलो का इस्तेमाल आप अपनी सुंदरता बढ़ाने और स्वाद बढ़ाने के लिए कर सकते हैं। जी हां अगर आप गुलाब के फूलों को सूखने के बाद फेंक देते हैं तो अब से ऐसा बिल्कुल भी न करें। गुलाब के ताजा फूलों और पत्तियों से खुशबूदार गुलाबजल बना सकते हैं। ये गुलाबजल एकदम फ्रेश, नेचुरल और शुद्ध होता है। इसे महीनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है। जानिए गुलाब के फूलों से गुलाबजल बनाने का तरीका।
गुलाब के फूलों से कैसे बनाएं गुलाबजल
पहला स्टेप- गुलाबजल बनाने के लिए गुलाब के ताजा फूल लें और उन्हें तोड़कर पत्तियां निकाल लें। गुलाब की पंखुड़ियों को साफ पानी में अच्छी तरह से धो लें। जिससे फूलों में लगा रंग या केमिकल आसानी से निकल जाए।
दूसरा स्टेप- अब पैन में करीब 2 कप पानी गर्म करें। उबाल आने के बाद उसमें गुलाब के पत्तों को डाल दें। अब धीमी आंच पर गुलाब की पत्तियों को पकने दें। जब गुलाब की पत्तियां हल्की पीली हो जाएं और पानी का रंग गुलाबी हो जाए तो गैस बंद कर दें।
तीसरा स्टेप- अब पानी को ठंडा होने दें और फिर किसी छलनी या मलमल के कपड़े से गुलाबजल को छान लें। ठंडा होने के बाद किसी साफ और सूखी कांच की बोतल में इसे भर लें। इस ताजा गुलाबजल को फ्रिज में स्टोर कर लें।
चौथा स्टेप- ताजा गुलाबजल को चेहरे पर लगाएं और इसे शरबत या किसी दूसरी डिश में उपयोग करें। ये ताजा पत्तियों से बना गुलाबजल एकदम पिंक बनेगा। इसे रोजाना चेहरे पर लगाने से गुलाबी निखार आने लगेगा। आप चाहें तो इसे आइस की तरह जमाकर चेहरे पर मसाज कर सकते हैं।
गुलाब जल का उपयोग नेचुरल टोनर के रूप में कर सकते हैं। जो स्किन को हाइड्रेट रखने और ग्लोइंग बनाने में मदद करता है। इससे डार्क सर्कल को कम किया जा सकता है। गुलाबजल की खुशबू तनाव को कम करने में मदद करती है। इसे चेहरे पर लगाने से मुंहासों की समस्या कम होती है।

Comments are closed.