तुम्बाड़ एक्टर को फिर मिला झटका, 1 करोड़ भी नहीं छू पाया पहले दिन का कलेक्शन, छावा के तूफान में उड़ी फिल्म
सोहम शाह
बॉलीवुड एक्टर सोहम शाह की फिल्म तुम्बाड़ ने लोगों का खूब दिल जीता था साथ ही री-रिलीज के बाद अच्छी कमाई भी की थी। अब सोहम शाह नई फिल्म ‘क्रेजी’ के साथ फिर से बड़े पर्दे पर लौटे हैं। सोहम शाह की फिल्म क्रेजी बीते रोज सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर निराशा जनक प्रदर्शन किया है। फिल्म की पहले दिन की कमाई 1 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू पाई है। सेकनिल्क के मुताबिक क्रेजी फिल्म ने पहले दिन 90 लाख रुपयों का कलेक्शन किया है। वहीं छावा का बॉक्स ऑफिस पर तूफान जारी है और अब तक 550 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई कर ली है।
काम नहीं आई क्रिटिक्स की तारीफें
सोहम शाह की फिल्म क्रेजी की घोषणा के बाद प्रशंसक फिल्म देखने के लिए काफी उत्साहित थे। इतना ही नहीं इसे दर्शकों और क्रिटिक्स से भी अच्छे रिव्यू मिले थे। लेकिन दुर्भाग्य से क्रेज़ी का शुरुआती दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं हो सका। Sacnilk के मुताबिक क्रेजी ने 0.90 करोड़ रुपये कमाए। शुक्रवार को फिल्म को 16.53 प्रतिशत हिंदी ऑक्यूपेंसी मिली। सुबह के शो में 12.10 फीसदी, दोपहर के शो में 11.06 फीसदी, शाम के शो में 14.52 फीसदी और रात के शो में 28.45 फीसदी की ऑक्यूपेंसी रही। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 20 करोड़ रुपये का बताया जा रहा है। हालांकि इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
सोहम शाह के साथ नजर आए ये कलाकार
फिल्म की कहानी एक सर्जन के बारे में है जिसके जीवन में एक फोन से उथल-पुथल मच जाती है। जैसे-जैसे वह समय के विरुद्ध दौड़ता है हर रास्ता उसके लिए एक नई चुनौती लेकर आता है। इससे वह और अधिक खतरे और रहस्य में फंस जाता है। फिल्म में सोहम शाह, टीनू आनंद, निमिषा सजयन और शिल्पा शुक्ला प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इसे गिरीश कोहली द्वारा लिखा और निर्देशित किया गया है और सोहम शाह, मुकेश शाह, अमिता शाह, आदेश प्रसाद और अंकित जैन द्वारा समर्थित है। फिल्म के एक गाने गोली मार भेजे में में राखी सावंत और पूनम पांडे ने कैमियो किया था। सोहम शाह की ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। फिल्म के पहले दिन की कमाई ने मेकर्स को निराश किया है। अब देखना होगा कि ये फिल्म वीकेंड पर कितना असर डाल पाती है।

Comments are closed.