
सैफ अली खान और अमृता सिंह 2004 में अलग हो गए थे।
सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम भी अपना एक्टिंग डेब्यू कर चुके हैं। इब्राहिम की पहली फिल्म ‘नादानियां’ इसी साल रिलीज हुई, जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस फिल्म में इब्राहिम के साथ बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर नजर आई थीं। इस बीच इब्राहिम ने पिता सैफ अली खान से अपनी तुलना के बारे में बात की। इब्राहिम ने बताया कि बाहर ही नहीं, घर पर भी अक्सर उनकी तुलना उनके पिता और अभिनेता सैफ अली खान से की जाती है। खासतौर पर उनके जवानी के दिनों से।
जब पिता सैफ से इब्राहिम की तुलना करती हैं मां अमृता
GQ India से बातचीत के दौरान इब्राहिम ने पिता सैफ अली खान से अपनी तुलना के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि सिर्फ ऑडियंस ही नहीं, बल्कि उनकी खुद की मां और अभिनेत्री अमृता सिंह भी उनकी तुलना उनके पिता से करती हैं और अक्सर कहती हैं कि इब्राहिम उन्हें सैफ अली खान की याद दिलाते हैं, खासतौर पर जब दोनों की किसी बात पर लड़ाई या बहस हो रही होती है।
ये डरावना है- इब्राहिम
इब्राहिम अली खान कहते हैं- ‘कभी-कभी। घर पर, यह डरावना होता है जब मेरी मां और मैं बहस कर रहे होते हैं और वह मुझसे कहती हैं, ‘ओह, तुम मुझे सैफ की याद दिलाते हो।’ और मैं कहता हूं, ‘हे भगवान, ठीक है!’ तब मैं उनसे और क्या कह सकता हूं?’ इब्राहिम पिछले दिनों एक पाकिस्तानी क्रिटिक को खरी-खोटी सुनाने को लेकर भी सुर्खियों में थे। जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर खूब फटकार लगाई थी।
ट्रोलिंग पर कही ये बात
खुशी कपूर के साथ अपनी पहली फिल्म नादानियां के लिए ट्रोलिंग का सामना करने पर इब्राहिम ने कहा, “टेक्निकली, नेपोटिज्म हमेशा रहा है, लेकिन ये लड़कियां निशाना बन गईं। मुझे तब एहसास हुआ कि फिल्मी बैकग्राउंड से कोई भी शख्स अगर अभिनेता के रूप में डेब्यू करना चाहता है, उसे विरोध का सामना करना पड़ेगा, चाहे वे कितने भी अच्छे क्यों न हों। मैं इसके लिए तैयार था, लेकिन मुझे उम्मीद नहीं थी कि यह इतना कठोर होगा।”
शादी के 13 साल बाद ही अलग हो गए सैफ-अमृता
सैफ अली खान और अमृता सिंह की बात करें तो दोनों 90 के दशक में बॉलीवुड के सबसे चर्चित जोड़ों में से एक थे। उन्होंने 1991 में शादी की थी। इस दौरान सैफ सिर्फ 21 साल के थे और अमृता 33 साल की थीं। सैफ और अमृता के दो बच्चे हुए – सारा अली खान और इब्राहिम अली खान। लेकिन, शादी के कुछ सालों में ही दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और शादी के 13 साल बाद 2004 में दोनों अलग हो गए और तलाक ले लिया। अमृता से अलग होने के बाद सैफ ने 2012 में करीना कपूर से शादी कर ली। शादी के बाद करीना-सैफ ने 2016 में तैमूर और 2021 में जहांगीर अली खान का इस दुनिया में स्वागत किया।
फैंस को इब्राहिम में दिखती है सैफ की झलक
अब इब्राहिम अली खान खुद भी एक्टिंग जगत का हिस्सा बन चुके हैं। उन्होंने इसी साल अपना एक्टिंग डेब्यू किया और उनके डेब्यू की खूब चर्चा हुई। अभिनय की दुनिया में कदम रखते ही इब्राहिम ना सिर्फ अपने लुक के लिए बल्कि बॉलीवुड में अपने शुरुआती दिनों में अपने पिता के आकर्षण और स्क्रीन प्रेजेंस से मिलती-जुलती मौजूदगी के लिए भी फैंस का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं।
