खेसारी लाल यादव, काजल राघवानी।
काजल राघवानी भोजपुरी सिनेमा की सबसे हसीन हसीना हैं, जिन्हें देखकर हर कोई उन पर अपना दिल हार बैठता है। काजल राघवानी की भोजपुरी सिनेमा लवर्स के बीच जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और जब भी वह खेसारी लाल यादव के साथ होती हैं तो जैसे फैंस पागल ही हो जाते हैं। दोनों की जोड़ी को हमेशा ही पसंद किया जाता है। दोनों जब भी पर्दे पर आते हैं, तो फैंस दीवाने हो उठते हैं। इन दिनों इस शानदार जोड़ी का एक गाना फिर फैंस के बीच धूम मचा रहा है।
चर्चा में खेसारी लाल यादव-काजल राघवानी का गाना
खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी ने साथ में कई हिट भोजपुरी फिल्में और गाने दिए हैं। दोनों जब भी स्क्रीन पर साथ होते हैं, इन्हें देखने को भीड़ उमड़ पड़ती है। इस बीच काजल राघवानी और खेसारी लाल का एक पुराना गाना ‘छतारी जल्दी लगावा ना’ खूब वायरल हो रहा है, जिसमें भोजपुरी सिनेमा की ये हिट जोड़ी बारिश में रोमांस करती नजर आ रही है।
यूट्यूब पर अब भी मचा रहा धूम
‘छतरी जल्दी लगावा ना’ गाने की बात करें तो इसे ‘वेब म्यूजिक भोजपुरी’ चैनल पर अपलोड किया गया है। खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी पर फिल्माया गया ये गाना ‘इंतकाम’ का है, जिसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था और गाने को भी खूब पसंद किया गया। अभी भी ये गाना यूट्यूब पर धूम मचा रहा है। गाना 7 साल पुराना है, लेकिन अब भी खूब पसंद किया जा रहा है। इसे अब तक 50 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
देखें गाना
7 साल बाद भी कायम है जलवा
‘छतरी जल्दी लगावा ना’ गाने को खेसारी लाल यादव ने इंदु सोनाली के साथ मिलकर गाया है। इस गाने के लिरिक्स प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं, जबकि म्यूजिक अविनाश झा ‘घुंघरू जी’ ने दिया है। खेसारी और काजल राघवानी इस गाने में बारिश में रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं। ‘छतरी जल्दी लगावा’ गाना बारिश की फुहारों में शूट किया गया है। गुलाबी साड़ी में लिपटी काजल राघवानी बेहद खूबसूरत लग रही हैं, जिनके साथ खेसारी लाल यादव इश्क फरमाते नजर आ रहे हैं।

Comments are closed.