लालसोट: शुक्रवार को लालसोट उपखंड क्षेत्र में प्री मानसून बारिश से लोगों को राहत मिली। तेज हवाओं के साथ हुई बरसात से लोगों को लगातार पड़ रही गर्मी से राहत मिली। वहीं बारिश से किसानों के चेहरों पर खुशी नजर आने लगी है।इलाके में कई जगह तेज बरसात तो कई जगह हल्की बरसात हुई। जिससे लोगों को भीषण गर्मी व उमस से राहत भी मिली। गौरतलब है कि इन दिनों तापमान अधिक होने के चलते किसानों की फसल सूखने के कगार पर है, ऐसे में बरसात किसानों की फसल के लिए अमृत रूपी बरसी है। वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार आने वाले दिनों में अच्छी बरसात के संकेत भी मिल रहे हैं।

Comments are closed.