‘तेरे बिना जी नहीं सकता’:प्रेमी का सुसाइड…प्रेमिका ने भेजा मैसेज, लिखा- बाय…बाय, जानिए क्या है पूरा मामला – Young Man Hanged Himself In Love Affair, Girlfriend Sent Message Saying Bye, Police Engaged In Investigation

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
कानपुर के रावतपुर थाना क्षेत्र में प्रेमिका से विवाद के बाद बीसीए छात्र ने फंदा लगाकर जान दे दी। युवक की मौत की जानकारी पर प्रेमिका ने मोबाइल पर आखिरी बार बाय…का मैसेज भेजकर अपना दुख जताया। इसके बाद मोबाइल फोन बंद कर दिया।
पुलिस को युवक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें युवती से प्यार व उसके बिना न जीने की बात लिखी है। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। इलाके के सैय्यदनगर निवासी अंशुमान यादव (24) ने पीएसआईटी से बीसीए किया।
रोडवेज में आरएम ऑफिस में तैनात उसके पिता रमेश चंद्र यादव की दो साल पहले कैंसर से मौत हो गई थी। वहीं, पास में रहने वाले चाचा अखिलेश यादव ने बताया कि अंशुमान की एक माह बाद आश्रित में रोडवेज में ही नौकरी लगने वाली थी।

Comments are closed.