रोहतक: रोहतक पहुंची अग्निपथ योजना विरोधी पैदल यात्रा में शामिल युवाहरियाणा के जिला रोहतक में रविवार को अग्निपथ योजना विरोधी पैदल यात्रा पहुंची। जिसका रोहतक के मानसरोवर पार्क में पहुंचने पर युवाओं ने जोरदार स्वागत किया। साथ ही सरकार से मांग की कि अग्निपथ योजना को जल्द से जल्द रद किया जाए। यह योजना युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाली है। जिसके कारण युवा इसका विरोध कर रहे हैं। अग्निपथ योजना विरोधी पैदल यात्रा भिवानी जिले के तोशाम से चली थी। जो दिल्ली के जंतर मंतर तक जाएगी। अग्निपथ योजना के विरोध में पैदल यात्रा में शामिल युवा दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन करेंगे। जिसको जगह-जगह पर समर्थन मिल रहा है। रोहतक के महम पहुंचने पर भी अग्निपथ योजना विरोधी पैदल यात्रा का स्वागत किया गया था। जिसके बाद यह यात्रा रोहतक पहुंची। रोहतक से चलने के बाद यात्रा दिल्ली के लिए रवाना होगी।रोहतक पहुंची अग्निपथ योजना विरोधी पैदल यात्रा में शामिल युवापैदल यात्रा का स्वागत करने के लिए नवीन जयहिंद भी पहुंचे। नवीन जयहिंद अग्निपथ योजना युवाओं का भविष्य खराब करने वाली है। चार साल तक युवाओं को सेना में भर्ती करने के बाद बेरोजगारी के दलदल में छोड़ दिया जाएगा। साथ ही इस योजना से युवा गैंगस्टर व शूटर बनने की तरफ बढ़ सकते हैं। जिससे अपराध भी बढ़ेंगे। ऐसे में युवाओं को गलत रास्ते पर जाने से रोकने के लिए सरकार को चाहिए कि अग्निपथ योजना को जल्द से जल्द रद किया जाए। साथ ही सामान्य भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए। जिससे जो युवा सालों से तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सेना में जाने का मौका मिल पाए।

Comments are closed.