मुल्तानी मिट्टी लगाने के साइड इफेक्ट्स
दादी-नानी के जमाने से मुल्तानी मिट्टी को त्वचा के लिए वरदान माना जाता रहा है। कई लोगों की स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकती है। लेकिन मुल्तानी मिट्टी को अपने स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बनाना, कुछ लोगों की त्वचा को बुरी तरह से प्रभावित भी कर सकता है। आइए जानते हैं कि किन लोगों को अपनी त्वचा पर मुल्तानी मिट्टी लगाने से बचना चाहिए।
मुल्तानी मिट्टी के नुकसान
क्या आपकी त्वचा ड्राई है? अगर हां, तो आपको अपनी त्वचा पर मुल्तानी मिट्टी नहीं लगानी चाहिए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुल्तानी मिट्टी में पाए जाने वाले तत्व आपकी त्वचा के रूखेपन को बढ़ा सकते हैं। यही वजह है कि ऑयली स्किन वाले लोगों के लिए मुल्तानी मिट्टी काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकती है। लेकिन मुल्तानी मिट्टी ड्राई स्किन वाले लोगों की त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती है।
सेंसिटिव स्किन पर अप्लाई न करें
अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा सेंसिटिव है, तो आपको अपने स्किन केयर रूटीन में मुल्तानी मिट्टी को शामिल करने से बचना चाहिए। सेंसिटिव स्किन वाले लोगों की स्किन पर मुल्तानी मिट्टी रिएक्ट कर सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सेंसिटिव स्किन पर मुल्तानी मिट्टी लगाने से त्वचा पर जलन भी महसूस हो सकती है। इसलिए मुल्तानी मिट्टी को अपने पूरे चेहरे पर अप्लाई करने से पहले आपको पैच टेस्ट करना नहीं भूलना चाहिए।
गौर करने वाली बात
जरूरी नहीं है कि सबकी स्किन पर मुल्तानी मिट्टी सूट करे। कुछ लोगों की त्वचा पर मुल्तानी मिट्टी लगाने की वजह से एलर्जी भी हो सकती है। इसके अलावा अगर आप बार-बार मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करते रहते हैं, तो आपके चेहरे पर झुर्रियां भी पैदा हो सकती हैं। इस तरह के साइड इफेक्ट्स से बचने के लिए आपको सोच-समझकर ही अपने स्किन केयर रूटीन में मुल्तानी मिट्टी को शामिल करना चाहिए।

Comments are closed.