‘थिएटर फूंक दिए जाते…’ मणि रत्नम की इस फिल्म पर हुआ था बवाल, दो देशों में हुई बैन, घर पर भी हुआ हमला

1995 में रिलीज हुई थी फिल्म
डायरेक्टर और प्रोड्यूसर मणि रत्नम आज अपना 69वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। मणि रत्नम भारतीय सिनेमा के उन निर्देशकों में से हैं, जिन्होंने अपने करियर में कुछ ऐसी बेमिसाल फिल्में दी हैं, जिनका मुकाबला कर पाना आज भी नामुमकिन है। मणि रत्नम कभी एक जॉनर तक सीमित नहीं रहे। उन्होंने पीरियड ड्रामा से लेकर कुछ देशभक्ति से लबालब फिल्में भी बनाईं, जिनमें ‘दिल से’, ‘रोजा’ और ‘बॉम्बे’ जैसी फिल्में शामिल हैं। लेकिन, क्या आप मणि रत्नम की उस फिल्म के बारे में जानते हैं जिसे लेकर खूब हंगामा हुआ था। यहां तक कि इस फिल्म को दो देशों में बैन कर दिया गया था और उनके घर पर भी हमला हुआ था।
इन दो देशों में बैन हुई फिल्म
हम बात कर रहे हैं अरविंद स्वामी, मनीषा कोइराला, सोनाली बेंद्रे और प्रकाश राज जैसे सितारों से सजी ‘बॉम्बे’ की, जो 30 साल पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। 1995 में रिलीज हुई बॉम्बे बाबरी मस्जिद दंगों पर आधारित थी। इस फिल्म को आज भी अगर कोई देख ले तो फिल्म की कहानी से लेकर कलाकारों के अभिनय और निर्देशन की तारीफों के पुल बांधे बिना नहीं रह सकता। उन दिनों भी इस फिल्म को खूब पसंद किया गया था। लेकिन, सिंगापुर और मलेशिया में इस फिल्म को बैन कर दिया गया था।
मणि रत्नम के घर पर हुआ था हमला
इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला, लेकिन इसे लेकर विवाद पहले ही तय थे। दो देशों में जहां ये फिल्म बैन हो गई, वहीं मणि रत्नम के घर में हमला किया गया, जिसमें वह घायल हो गए थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस फिल्म के सिनिमेटॉग्राफर रहे राजीव मेनन का तो कहना है कि अगर आज के समय में बॉम्बे जैसी फिल्म रिलीज होती तो थिएटर के थिएटर फूंक दिए जाते। एक इंटरव्यू के दौरान राजीव ने कहा कि अगर आज के समय में बॉम्बे रिलीज होगी तो थियटर जलने पक्के हैं।
बॉम्बे की कहानी
बॉम्बे की कहानी एक ऐसे अंतर्धार्मिक प्रेमी युगल के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें एक हिंदू पुरुष शेखर (अरविंद स्वामी) और मुस्लिम महिला शैला बानो (मनीषा कोइराला) के बीच का रोमांस दिखाया गया था, जिनके रिश्ते को इनके परिवार से मंजूरी नहीं मिलती। दोनों भागकर शादी कर लेते हैं, जिसके बाद दोनों के दो जुड़वा बच्चे होते हैं। लेकिन बॉम्बे में नागरिक अशांति के कारण एक भयावह स्थिति उत्पन्न हो जाती है, जिसके कारण शेखर और शैला के माता-पिता अपने बच्चों और पोतों को बचाने के लिए अपने मतभेदों को दरकिनार कर देते हैं।
2 देशों में बैन हो गई थी ‘बॉम्बे’
कमल हासन ने दी जन्मदिन की बधाई
मणि रत्नम के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो मशहूर फिल्म निर्माता तमिल सुपरस्टार कमल हासन के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ठग लाइफ’ के लिए तैयार हैं। यह फिल्म 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस बीच कमल हासन ने भी मणि रत्नम के 69वें जन्मदिन की बधाई दी है।

Comments are closed.