कानपुर: केडीए की जमीन पर बने अवैध निर्माणों को ढहा दिया गया।मंगलवार को कानपुर विकास प्राधिकरण यानि KDA का बुलडोजर अवैध निर्माणों पर फिर गरजा। जोन-1 स्थित आराजी नं. 995 पार्ट बैरी अकबरपुर बांगर, दयानंद विहार में केडीए के स्वामित्व को जमीन को कब्जामुक्त कराया गया। यहां बने सभी पक्के घरों को ढहा दिया गया। प्राधिकरण की 250 वर्ग मीटर को जमीन खाली कराया गया, जिसकी अनुमानिक कीमत 1 करोड़ रुपए है।करीब 1 दर्जन से अधिक मकानों को केडीए द्वारा तोड़ दिया गया।नियमों के तहत की गई कार्रवाईकेडीए वीसी अरविंद सिंह ने बताया कि प्राधिकरण स्वामित्व की जमीन पर अवैध कब्जा कर मकानों का निर्माण किया गया था। उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत नियमानुसार कार्रवाई की गई। दयानन्द विहार फेज-1 आराजी नं. 995 पार्ट बैरी अकबरपुर बांगर में अवैध निर्माण किया गया था। जिसे ढहा दिया गया। निर्माण गिराने से पहले कई नोटिस भी दिए जा चुके थे।भारी पुलिस बल रहा मौजूदअतिक्रमण खाली कराए जाने के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। कुछ लोगों ने विरोध करने की कोशिश की, लेकिन किसी की भी एक न चली। अधिशाषी अभियन्ता आरके पाण्डेय, अवर अभियन्ता जेएन पाण्डेय और अन्य प्रवर्तन दस्ता मौके पर मौजूद रहा।

Comments are closed.