फरीदाबाद: मध्य प्रदेश के हैं रहने वाले आरोपी, पूरे देश में आर्युवैदिक दवाएं सप्लाई करने का दिया था झांसा।सेक्टर नौ के एक कारोबारी काे आर्युवेदिक दवाओां की फ्रेंचाइजी देने का झांसा देकर 36.50 लाख रुपए ठग लिए। उन्होंने इस ठगी को लेकर पुलिस से शिकायत करते रहे लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद सीएम विंडो में शिकायत दर्ज कराई। सीएम के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। ठगी करने वाले आरोपी इंदौर मध्य प्रदेश के बताए जा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।सेक्टर नौ निवासी कारोबारी प्रीतपाल सिंह ने दी शिकायत में बताया है कि फरवरी 2022 के पहले सप्ताह में मोहित सोनी नामक व्यक्ति का फोन आया कि वह नेचुरल हर्बल साईनस कम्पनी, अमनदीप प्लाजा, रिंग रोड, इन्दौर, मध्यप्रदेश का उच्चाधिकारी है। उनकी कम्पनी आर्युवैदिक दवाईयांे का व्यापार करती है। जिसमें बहुत ही कम लागत पर काफी मोटा मुनाफा है। कम्पनी को ज्यादा व्यापार होने की वजह से एरिया वाइज डीलर बनाने की आवश्यकता है। प्रीतमपाल ने उससे व्यापार के शर्ते आदि की जानकारी पूछी। आरोपी ने प्रलोभन देकर उन्हें अपने जाल में फंसा लिया और फिर दवाईयां सप्लाई करने के बहाने 36.50 लाख रुपए अपने अकाउंट में कई बार में ट्रांसफर करा लिए। शक होने पर जब उन्होंने पैसे मांगना शुरू किया तो आरोपी बहानेबाजी करने लगे। बाद में अपने सभी मोबाइल नंबर बंद कर दिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने कंपनी के मालिक प्रवेश रॉय, उसके सहयोगी नितीन गाडगे, मोहित सोनी, सूरज, दीक्षा, जयप्रकाश, अंकित गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
