दातागंज रोड पर इसी युवक से हाथापाई की गई बदायूं में सरेराह गुंडई की घटना सामने आई है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें कार सवार कुछ लोग बाइक सवार को पीट रहे हैं। इतना ही नहीं राहगीरों ने घटनाक्रम का वीडियो बनाना चाहा तो उनके साथ भी बदसलूकी की गई। फिलहाल पीड़ित युवक को पुलिस हमलावरों से छुड़ाकर ले आई है लेकिन हमलावरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है।पूरा घटनाक्रम थाना सिविल लाइंस इलाके में दातागंज रोड पर स्थित मझिया गांव के पास का है। यहां एक ईंट भट्ठे के पास का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में एक युवक को कुछ लोग पीट रहे हैं। उसकी बाइक जमीन पर पड़ी है और हमलावरों की कार कुछ पीछे खड़ी हुई है।राहगीरों से भी बदसलूकीवीडियो रविवार दोपहर का बताया जा रहा है। चूंकि दिन की घटना थी, ऐसे में राहगीर भी वहां से गुजर रहे थे। कुछ पूरा मामला जानने के लिए ठहरे तो कुछ ने वीडियो बनाना चाही लेकिन हमलावरों ने उन राहगीरों से भी बदसलूकी की। जिस युवक की पिटाई की जा रही है, वह अपना नाम सुमित बता रहा है और खुद को दिल्ली का निवासी बताया है। इससे ज्यादा हमलावरों ने उसे कुछ नहीं बोलने दिया।पुलिस दे रही जांच का हवालाSHO सिविल लाइंस राजेश कुमार ने बताया कि फिलहाल मामला संज्ञान में आया है लेकिन पूरा प्रकरण पता कर रहे हैं। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Comments are closed.