पीलीभीत: पीलीभीत के मौलाना को फेसबुक पर पूर्व कैबिनेट मंत्री के फैंस ग्रुप में धमकी दी गई है। इस पूरे मामले में अब मौलाना ने एसपी को व्हाट्सएप के जरिए शिकायत भेजी है। उदयपुर हत्याकांड के बाद दावत ए इस्लामी को पाकिस्तानी संगठन बताकर संगठन के खिलाफ मोर्चा खोला था।जानकारी के लिए बता दें कि, उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड के बाद काजी मौलाना जरताब रजा ने दावत ए इस्लामी की गतिविधियों को लेकर बयान जारी किया था। इस संगठन के तार पाकिस्तान से जुड़े होने की बात कई थी। इस पूरे मामले में जिले में संचालित स्कूल व जगह-जगह गुल्लकों से हो रही फंडिंग का मुद्दा भी मौलाना ने उठाया था।शहर काजी को लेकर पोस्ट किया गयामामले में पुलिस एक तरफ जांच में जुटी है। वहीं, दूसरी तरफ सपा सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे हाजी रियाज अहमद के हाजी रियाज अहमद फैंस क्लब सपा के ग्रुप में मुजाहिद मलिक पीलीभीति नाम के एक युवक द्वारा शहर काजी को लेकर पोस्ट किया गया है। युवक ने पोस्ट करते हुए लिखा शहर काजी कौन के लिए नासूर की तरह है। इसका इलाज जरूरी है। इसके साथ ही मौलाना को बॉयकॉट करने की बात भी कही गई है। युवक ने दूसरी पोस्ट में लिखा है कि खानकाही गुंडे जमीन पर काम करने वाली वाहिद तंजीम से हिसाब मांग रहे हैं।मौलाना जरताब रजा को फेसबुक पर धमकी दी गई।मौलाना ने एसपी से की शिकायतमौलाना जरताब ने पूरे मामले में स्क्रीनशॉट के साथ एसपी को व्हाट्सएप के जरिए शिकायत की है। इसके साथ ही मौलाना ने खुद की जान को खतरा भी बताया है। मौलाना का कहना है कि वह लगातार इस तंजीम का विरोध करते आ रहे हैं, इसलिए तंजीम से जुड़े लोग उनकी खिलाफत कर रहे हैं।

Comments are closed.