
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम
वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मुकाबला बारबाडोस के मैदान पर खेला गया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस मैच को 159 रनों से अपने नाम करने के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। वहीं अब इस सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच तीन जुलाई से ग्रेनेडा के मैदान पर खेला जाएगा, जिसको लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है, जिसमें उनके सबसे अहम खिलाड़ी स्टीव स्मिथ की वापसी हो गई है।
अभी उंगली की चोट से पूरी तरह फिट नहीं हैं स्टीव स्मिथ
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे संस्करण के फाइनल मुकाबले में स्टीव स्मिथ अपनी उंगली को चोटिल कर बैठे थे, जिसके चलते वह वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले का हिस्सा नहीं थे। स्मिथ ने दूसरे टेस्ट से पहले नेट्स पर बल्लेबाजी तो की लेकिन स्लिप में अभी वह फील्डिंग नहीं कर पाएंगे। ग्रेनेडा टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग 11 का ऐलान करते हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि स्मिथ इस मुकाबले में खेलेंगे तो लेकिन वह अपनी पसंदीदा जगह स्लिप कॉर्डन में फील्डिंग नहीं कर पाएंगे। हमें अभी उनको लेकर थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है, हालांकि वह स्पिन में जरूर इस पोजीशन में फील्डिंग कर सकते हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
उस्मान ख्वाजा, सैम कोंसटास, स्टीव स्मिथ, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एसेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।
जोश इंग्लिश हुए दूसरे टेस्ट मैच से बाहर
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 में सिर्फ एक बदलाव किया है, जिसमें उन्होंने जोश इंग्लिश की जगह पर स्टीव स्मिथ को शामिल किया है, इसके अलावा पहले टेस्ट मैच में खेलने वाले बाकी सभी खिलाड़ी बरकरार हैं। इस मैच में भी कंगारू टीम कप्तान कमिंस सहित तीन प्रमुख तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरेगी, जिसमें मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड का नाम भी शामिल है।
ये भी पढ़ें
शुभमन गिल ने दोहराया कोहली जैसा करिश्मा, कप्तानी के दूसरे मैच में ही इतिहास में दर्ज हुआ नाम
51 साल पुराना कीर्तिमान एक झटके में ध्वस्त, यशस्वी जायसवाल ने सभी भारतीय प्लेयर्स को पछाड़ा
