इंडस्ट्री में इन दिनों दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 को लेकर चर्चाएं तेज हैं। उनके कंसर्ट के लिए फैंस हमेशा इंतजार करते हैं। उनकी एक लाइव शो को लोग मिस नहीं करना चाहते। ऐसे में इस फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। हानिया आमिर की एंट्री कंफर्म हो चुकी है।
बता दें कि कुछ दिन पहले अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने फिल्म के सेट से कुछ बीटीएस फोटोज शेयर की थीं, जिससे लोगों ने एक्ट्रेस का अंदाजा लगाया था।
देखें ट्रेलर
ट्रेलर रिलीज होने के बाद यह पता चल चुका है कि फैंस का अंदाजा सही था। दरअसल, पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को इस फिल्म में एंट्री मिल चुकी है। उनके अलावा पंजाब की दिग्गज अदाकारा नीरू बाजवा भी लीड रोल में नजर आ रही हैं। 22 जून की रात को एक्टर ने अपनी अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म को रिलीज किया है, जो कि पंजाबी भाषा में है।
कहानी
ट्रेलर के अनुसार, पता चलता है कि पंजाब के मशहूर घोस्ट हंटर जबकि अपनी घोस्ट ‘बड़ी पिंकी’ के साथ ब्रिटेन के एक डरावने हॉन्टेड महल में भूत भगाने जाते हैं, लेकिन यह काम एक रहस्य बन जाता है। बता दें कि ट्रेलर 2 मिनट 45 सेकंड का है, जिसमें हानिया और दिलजीत रोमांस करते हुए भी नजर आएंगे।
इन दिन होगी रिलीज
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के बाद ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा था कि सरदार जी 3 से पाकिस्तानी एक्ट्रेस को रिप्लेस कर दिया गया है, लेकिन ट्रेलर से यह साफ हो चुका है कि ऐसा कुछ भी नहीं है। हालांकि फिल्म को भारत में रिलीज नहीं किया जाएगा, यह केवल विदेशी बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। बता दें कि यह ओवरसीज में 27 जून को रिलीज होने वाली है।

Comments are closed.