दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट की आठ फ्लाइट डिले हो गईं। इसको लेकर यात्रियों ने हंगामा किया। यात्रियों ने इस दौरान स्पाइस जेट मुर्दाबाद के नारे लगाए। जानकारी के मुताबिक, श्रीनगर, अयोध्या और अन्य शहरों को जाने वाली फ्लाइट में देरी हुई है। सुबह नौ बजे से यात्री परेशान हो रहे हैं। मामले से जुड़े वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें यात्री हंगाम करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Comments are closed.