दिल्ली में कलर कोडेड स्टिकर के साथ हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट के लिए कैसे करें अप्लाई, कितनी है पेनाल्टी
दिल्ली में रजिस्टर्ड नए और पुराने वाहनों पर तीसरे रजिस्ट्रेशन चिह्न (कलर कोडेड स्टिकर) सहित हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) लगाना अनिवार्य है। जो वाहन मालिक अपनी गाड़ियों पर कलर कोडेड स्टिकर (तीसरा रजिस्ट्रेशन चिह्न) और एचएसआरपी नहीं लगवाते हैं, उन पर मोटर वाहन अधिनियम, 1988 और सीएमवी नियम, 1989 के तहत मुकदमा चलाया जा सकता है। मानदंडों का पालन न करने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत 5,000-10,000 रुपये तक का जुर्माना लगेगा। आखिर इसकी क्या है प्रक्रिया? इसे अगर आप समझ लेते हैं तो आपके लिए इसे लगवाना काफी सुविधाजनक होगा। हाई-सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट यानी HSRP एक छेड़छाड़-रोधी लाइसेंस प्लेट है जिसे गाड़ी की सिक्योरिटी बढ़ाने और धोखाधड़ी को रोकने के लिए तैयार किया गया है।
कैसे करें HSRP के लिए अप्लाई
- सबले पहले ऑफिशियल पोर्टल www.bookmyhsrp.com पर जाएं।
- अब यहां सही विकल्प चुनें। अगर आपको हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट और कलर कोडेड स्टिकर दोनों की जरूरत है, तो रंगीन स्टिकर के साथ हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट चुनें।
- अगर आपके पास पहले से ही HSRP है और आपको सिर्फ कलर-कोडेड स्टिकर की जरूरत है, तो सिर्फ कलर कोडेड स्टिकर चुनें।
- गाड़ी की डिटेल डालें।
- आपको अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर, चेसिस नंबर, इंजन नंबर और अन्य जरूरी जानकारी देनी होगी। यहां ध्यान रहे कि इन डिटेल्स के लिए आपके पास अपने गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिक यानी RC होना चाहिए।
- अपॉइंटमेंट बुक करें। अपना डिटेल दर्ज करने के बाद, आप किसी निर्दिष्ट स्थान पर पिक-अप या होम डिलीवरी के लिए अपॉइंटमेंट बुक कर पाएंगे। अपनी पसंदीदा विधि चुनें और उपलब्ध स्लॉट में से उपयुक्त तारीका और समय चुनें।
- ऑनलाइन पमेंट करें। ऑनलाइन भुगतान करके एप्लीकेशन प्रोसेस पूरा हो जाता है। आपको एक रसीद मिलेगी जिसे आपको ट्रैफिक पुलिस द्वारा मांगे जाने पर दिखाना पड़ सकता है।
दिल्ली में HSRP नंबर प्लेट के लाभ
हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट यानी HSRP को सावधानीपूर्वक लागू करने के कई फायदे हैं। HSRP की एडवांस सेक्योरिट फीचर्स वाहन पहचान को जाली बनाना या उससे छेड़छाड़ करना मुश्किल बनाती हैं, जिससे वाहन चोरी और धोखाधड़ी कम होती है। बेहतर सड़क सुरक्षा मिलती है। सुरक्षित ड्राइविंग स्थितियों में योगदान देता है।
यूनिक आईडेंटिटी फीचर्स और डिजिटल सिस्टम के साथ वाहनों की तेजऔर अधिक सटीक ट्रैकिंग की सुविधा प्रदान करते हैं। देश भर में प्लेटों के मानकीकरण से गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन में समानता सुनिश्चित होती है, जिससे अधिकारियों के लिए यातायात नियमों का प्रबंधन और उन्हें लागू करना आसान हो जाता है। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स की वेबसाइट www.siam.in पर ऑनलाइन बुकिंग सुविधा और होम फिटमेंट की सुविधा उपलब्ध है। https://transport.delhi.gov.in पर भी लिंक उपलब्ध है।
