दिल्ली-NCR में रहने वालों के लिए बड़ी खबर है। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) जल्द ही एक नई प्लॉट स्कीम को लेकर आ रहा है। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, ये प्लॉट दक्षिण दिल्ली के वसंत कुंज के D6 में होंगे। यहां पर करीब 118 प्लॉट ऑक्शन के लिए उपलब्ध होंगे। मिली जानकारी के अनुसार, डीडीए ने इन प्लॉट को डेवलप करने के लिए एक कंपनी का चयन करने के लिए आवेदन मांगे हैं। ये कंपनी प्लॉटों तक जाने वाली सड़कें, पानी की निकासी, बिजली और सीवरेज जैसी सुविधाएं विकसित करेंगी। दिल्ली विकास प्राधिकरण ने काम मिलने के बाद काम पूरा करने के लिए 365 दिन की समयसीमा तय की है।
इन कामों को पूरा करेगी कंपनी
प्लॉट के डेवलपमेंट में चयन होने वाली कंपनी को नालियों, सीवरेज, जलापूर्ति, वर्षा जल संचयन जैसी सुविधाओं का योजना बनाना और डिजाइन करना तथा स्थानीय नगर निकाय से इसकी मंजूरी लेना शामिल है। कार्यों में फुटपाथों, पार्कों और लॉन में फैक्ट्री पेवर ब्लॉक प्रदान करना और बिछाना, विभिन्न स्थलों पर आवश्यक मजबूती, मोटाई और आकार के ड्राइववे, मौजूदा मैनहोल के साथ नाली या सीवर लाइन का कनेक्शन बनाना, लोडिंग, परिवहन और डंपिंग आदि सहित यांत्रिक साधनों द्वारा साइटों से निर्माण कचरे, विघटित या अपशिष्ट पदार्थों का निपटान करना शामिल है।
अपना घर आवास योजना को अच्छा रिस्पांस
डीडीए की अपना घर आवास योजना 2025 को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। एक महीने के भीतर 830 फ्लैट की बुकिंग हो गई है, जिसमें से 630 या 75% यूनिट अकेले नरेला में हैं। लोकनायकपुरम में 150 और सिरसपुर में 50 फ्लैट बेचे गए। इसके अलावा, लोकनायकपुरम में MIG फ्लैट लगभग बिक चुके हैं। इस योजना में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, निम्न आय वर्ग (LIG), मध्यम आय वर्ग (MIG) और उच्च आय वर्ग (HIG) सहित विभिन्न श्रेणियों में रियायती दरों पर तैयार फ्लैटों की पेशकश की गई। अधिकारी ने कहा, “यह पूरी तरह से ऑनलाइन योजना है, जिसके लिए पंजीकरण 27 मई को शुरू हुआ।
इसकी प्रमुख विशेषताओं में पहले आओ, पहले पाओ की नीति, तैयार फ्लैटों की उपलब्धता और संभावित खरीदारों के लिए साइट पर सैंपल फ्लैट देखने का विकल्प शामिल है।” संभावित खरीदार उपलब्ध फ्लैटों को देखने के लिए आधिकारिक DDA वेबसाइट https://eservices.dda.org.in भी देख सकते हैं। अभी भी इस सकीम में फ्लैट बुक कराने का मौका है।

Comments are closed.