दिल्ली में वकील से मारपीट का केस:फोन छीना-स्मार्ट वॉच तोड़ी, थाने ले जाकर थप्पड़ मारे; दो पुलिसकर्मी निलंबित – Two Policemen Of Mangolpuri Police Station Suspended For Assaulting A Lawyer In Mangolpuri

दिल्ली पुलिस (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मंगोलपुरी इलाके में एक वकील से मारपीट करने के आरोप में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही मामले की विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं। एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है। वीडियो में एक शख्स ने खुद को वकील बताते हुए दो पुलिसकर्मियों पर मारपीट करने का आरोप लगाया था। साथ ही उन पर फोन छीनने और स्मार्ट वॉच को तोड़ने का आरोप भी लगाया था। इस घटना को लेकर कोई मामला दर्ज नहीं है। निलंबित किए गए पुलिसकर्मी हवलदार सुमित और सिपाही सन्नी है।

Comments are closed.