दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री आतिशी पर आरोप लगाए हैं। उनका आरोप है कि उनसे पढ़ाने के अलावा दूसरे कार्य भी करवाएं जाते हैं, जिसका सीधा असर छात्रों की पढ़ाई पर पड़ता है। कहा कि स्कूलों में पहले से ही शिक्षकों की संख्या कम है। इसके बावजूद शिक्षकों के खाली पदों को भरा नहीं जा रहा है। इससे मौजूदा समय में यहां कार्यरत शिक्षकों पर अतिरिक्त दबाव पड़ रहा है। इसे लेकर उन्होंने आतिशी से ध्यान देने की गुहार लगाई।

Comments are closed.