DDA Flats Scheme: देश की राजधानी दिल्ली और इसके आसपास रहने वाले लोअर क्लास के लोगों के लिए घर खरीदने का सुनहरा मौका है। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने ‘सबका घर आवास योजना 2025’ के तहत रजिस्ट्रेशन की डेडलाइन को बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दिया है। घर खरीदार 30 अप्रैल, 2025 की रात तक फ्लैट के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। लेकिन खुशखबरी सिर्फ इतनी ही नहीं है। डीडीए ने ‘सबका घर आवास योजना 2025’ के तहत एलआईजी (Low Income Groups) फ्लैट्स की कीमतों में सीधे-सीधे 25 प्रतिशत की कटौती भी कर दी है। डीडीए द्वारा कीमतों में की गई इस कटौती के बाद एलआईजी फ्लैट्स की शुरुआती कीमत सिर्फ 13.30 लाख रुपये हो गई है।
डीडीए फ्लैट्स की शुरुआती कीमत सिर्फ 13.30 लाख रुपये
डीडीए की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के सिरसपुर में एलआईजी फ्लैट्स की संख्या 624 है, जिनका साइज 35.76 से लेकर 36.39 वर्ग मीटर है। इन फ्लैट्स की कीमत पहले 17.41 लाख रुपये से लेकर 17.71 लाख रुपये तक फिक्स की गई थी, लेकिन 25 प्रतिशत छूट लागू होने के बाद इनकी कीमतें 13.30 लाख रुपये से लेकर 13.55 लाख रुपये हो गई है। इसके अलावा, दिल्ली के लोकनायकपुरम में 42 से लेकर 44.46 वर्ग मीटर वाले फ्लैट्स की संख्या 204 है। इन फ्लैट्स की कीमत पहले 26.98 लाख रुपये से लेकर 28.47 लाख रुपये थी। लेकिन इन पर भी 25 प्रतिशत डिस्काउंट लागू होने के बाद इनकी कीमतें घटकर अब 20.20 लाख रुपये से 21.4 लाख रुपये हो गई हैं।
दिल्ली के किस इलाके में हैं सिरसपुर और लोकनायकपुरम
दिल्ली का सिरसपुर एरिया रोहिणी, बुराड़ी और खेड़ा कलां के आसपास पड़ता है। वहीं दूसरी ओर, लोकनायकपुरम के आसपास के एरिया में टिकरी, नजफगढ़ और नांगलोई जैसे इलाके स्थित हैं। दिल्ली के ये दोनों इलाकों- सिरसपुर और लोकनायकपुरम में आपको बेहतर कनेक्टिविटी मिलती है। लोकनायकपुरम एरिया, दिल्ली मेट्रो के ग्रीन लाइन के पास स्थित है। तो सिरसपुर, दिल्ली मेट्रो के येलो लाइन के पास स्थित है। डीडीए ने ‘सबका घर आवास योजना 2025’ के साथ-साथ ‘श्रमिक आवास योजना 2025’ के तहत घरों के रजिस्ट्रेशन के लिए भी डेडलाइन को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है।
