गाजियाबाद: आनंद विहार रैपिड रेल स्टेशन निर्माण के लिए सुर्दशन मशीनों से चार टनल का निर्माण किया जा रहा है।दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर का आनंद विहार स्टेशन अब जमीन से सिर्फ 8 मीटर नीचे बनेगा। पहले इसका निर्माण 15 मीटर नीचे होना था। यह रीजनल रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम (RRTS) का एकमात्र ऐसा स्टेशन होगा, जो जमीन से महज एक लेवल नीचे होगा।पहले 15 मीटर गहराई पर बनना था ये स्टेशनNCRTC के प्रवक्ता पुनीत वत्स ने बताया, आमतौर पर शहरी परिवहन के लिए अंडरग्राउंड स्टेशन जमीन से दो लेवल नीचे बनाया जाता है। इस वजह से अंडरग्राउंड स्टेशन काफी गहरे हो जाते हैं। लेकिन आनंद विहार रैपिड रेल स्टेशन सिर्फ 8 मीटर गहरा होगा। पहले जब इसे 15 मीटर गहरा बनाने की योजना थी तो दिल्ली मेट्रो इंफ्रॉस्ट्रक्चर की मौजूदा नींव रैपिड रेल कॉरिडोर के निर्माण में आड़े आ रही थी। इसलिए नया डिजाइन तैयार हुआ और फिर इस स्टेशन को 15 की बजाय 8 मीटर गहरा बनाने पर फैसला लिया गया।आरआरटीएस ने आनंद विहार रैपिड रेल स्टेशन निर्माण का नया डिजाइन जारी किया।यात्रियों को नहीं चलना होगा ज्यादा पैदलरी-डिजाइनिंग के बाद अब स्टेशन का निर्माण आनंद विहार के मौजूदा मेट्रो स्टेशन के बेसमेंट के ठीक नीचे हो रहा है। निर्माण और सिविल इंजीनियरिंग की दृष्टि से यह एक बहुत जटिल कार्य है। स्टेशन का यह नया डिजाइन बुजुर्गों, बच्चों, विकलांगों और सामान लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए भी फायदेमंद होगा, जिन्हें रैपिड रेल को पकड़ने के लिए ज्यादा पैदल नहीं चलना पड़ेगा। यह स्टेशन टॉप-डाउन पद्धति पर बनेगा। इस प्रणाली में ऊपरी छत का निर्माण होने के बाद नीचे की मिट्टी निकाली जाएगी। फिलहाल यहां (सुदर्शन) टनल बोरिंग मशीन की सहायता से स्टेशन के दोनों ओर आने-जाने के लिए कॉरिडोर के चार टनल का निर्माण किया जा रहा है।स्टेशन पर 3 लिफ्ट, 5 एस्केलेटरआनंद विहार रैपिड रेल स्टेशन 297 मीटर लंबा और 35 मीटर चौड़ा होगा। यात्रियों की सुविधा के लिए इस स्टेशन पर 3 लिफ्ट (प्लेटफॉर्म तक पहुंचने के लिए 1 और मेट्रो से कनेक्ट करने के लिए 2), 5 एस्केलेटर (3 प्लेटफॉर्म तक पहुंचने के लिए और 2 मेट्रो से कनेक्ट करने के लिए) और 2 प्रवेश/निकास द्वार उपलब्ध कराए जाएंगे। एक प्रवेश द्वार चौधरी चरण सिंह मार्ग की तरफ और दूसरा आनंद विहार रेलवे स्टेशन की तरफ होगा।मेट्रो-बस अड्डों के नजदीक है ये स्टेशन• दिल्ली मेट्रो (नीली और गुलाबी लाइन) – 50 मीटर दूर• आनंद विहार बस अड्डा – 150 मीटर दूर• अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (डीटीसी))- 150 मीटर दूरी• कौशांबी बस अड्डा – 100 मीटर की दूरी पर• आनंद विहार रेलवे स्टेशन- 200 मीटर दूर

Comments are closed.