दिशा सालियान केस में नया मोड़, पिता सतीश ने आदित्य ठाकरे समेत अन्य लोगों के खिलाफ दर्ज कराया मामला, बॉडीगार्ड सरबजीत सिंह को बताया मास्टरमाइंड
सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान का केस एक बार फिर सुर्खियों में है। अब उनके पिता सतीश सालियान ने मुंबई पुलिस में मामला दर्ज कराया है। इस मामले में सतीश सालियान ने उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे को दिशा की मौत का आरोपी बताया है। इसके अलावा उन्होंने एक्टर डीनो मोरिया, सूरज पंचोली और उनके बॉडीगार्ड, परमवीर सिंह, सचिन वझे और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को भी इस मामले का आरोपी बताया है।
मुंबई पुलिस कमिश्नर के दफ्तर में दिए गए शिकायती पत्र को लेकर सतीश सालियान के वकील ने जानकारी दी। वकील निलेश ओझा ने बताया कि दिशा के पिता सतीश सालियान ने इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड परमवीर सिंह को बताया है। दिशा के पिता सतीश सालियान का कहना है कि आदित्य ठाकरे को बचाने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में परमवीर सिंह ने झूठ बोला।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, दिशा सालियान के पिता का कहना है कि NCB की जांच रिपोर्ट में यह साफ हुआ है कि आदित्य ठाकरे ड्रग कारोबार में शामिल था। वहीं, अब इस मामले के फिर सामने आने के बाद चर्चाएं शुरू हो गई हैं। बता दें कि दिशा सालियान, एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर थीं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत से ठीक 1 हफ्ते पहले दिशा सालियान की भी मौत हुई थी। 8 जून 2020 को मुंबई के मलाड इलाके की 14वीं मंजिल से गिरकर दिशा की मौत की जानकारी मिली थी। हालांकि, उस समय पुलिस द्वारा इसे आत्महत्या करार दिया गया था। लेकिन दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान ने आरोप लगाया था कि दिशा का गैंगरेप किया गया और इसके बाद उसकी हत्या की गई। लेकिन राजनीतिक दबाव के कारण इस मामले को दबाया गया।
सतीश सालियान ने क्या कहा?
दरअसल, 20 मार्च 2024 को दिशा सालियान के पिता ने इस मामले को लेकर मुंबई हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और एक याचिका दायर की थी। इस याचिका में उन्होंने आदित्य ठाकरे, अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती सहित कई अन्य को आरोपी बनाया था और उनकी गिरफ्तारी की मांग भी की थी। सतीश सालियान का कहना है कि “मेरी बेटी ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उसकी हत्या की गई। बॉलीवुड की एक पार्टी में दिशा ने आदित्य ठाकरे, सूरज पंचोली और कुछ अन्य लोगों की उपस्थिति में एक नाबालिग से दुष्कर्म होते हुए देखा था। जिसके कारण दिशा के साथ भी पहले सामूहिक दुष्कर्म हुआ, फिर उसकी हत्या की गई।”
CBI की ओर से 2022 में पेश की गई रिपोर्ट में दिशा सालियान की मौत को हादसा करार दिया गया था। हालांकि, 2024 में उनके पिता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
