टीवी के जाने-माने कपल्स में एक दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं। दीपिका और शोएब दोनों ही सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहते हैं और अपनी रोजमर्रा की जिंदगी से फैन्स को जरूर रूबरू कराते हैं। बीते रविवार को टीवी के इस पॉपुलर कपल ने परिवार के साथ बकरीद का जश्न मनाया। इस दौरान की कई तस्वीरों की झलक दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर दिखाई है। वहीं शोएब इब्राहिम की बहन सबा इब्राहिम ने भी परिवार संग क्लिक कराई गई तस्वीरों की झलक फैन्स के साथ शेयर की है। दीपिका कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम पर शोएब इब्राहिम संग एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में दोनों एक-दूसरे की आंखों में डूबे हुए नजर आ रहे हैं। ससुराल सिमर का एक्ट्रेस ने अपनी सिंगल तस्वीरें भी शेयर की हैं। ईद उल अजहा पर दीपिका कक्कड़ ने नीले रंग के खूबसूरत सूट में नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए दीपिका कक्कड़ ने कैप्शन में बताया है कि यह सूट उन्हें उनकी नदद ने दिया है।

Comments are closed.