दुकान के बाहर आराम से बैठे वृद्धा और युवक कर रहे थे बात, तेज रफ्तार कार आई और रौंदते हुए शटर में जा घुसी
हरियाणा के पानीपत में देवी मंदिर के पास एक बंद मेडिकल स्टोर के सामने फुटपाथ पर फड़ी लगाकर बैठी एक वृद्धा और युवक को रविवार दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे एक तेज रफ्तार कार रौंदते हुए दुकान के शटर में जा घुसी। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में दोनों की जान बच गई लेकिन दोनों वृद्धा और युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आसपास के लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों का कहना है कि दोनों की हालात गंभीर है। ये दुर्घटना मेडिकल स्टोर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। मेडिकल स्टोर संचालक की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Comments are closed.