दतिया: दतिया में सिविल लाइन रोड स्थित सिद्धार्थ कॉलोनी में पड़ोसी युवक ने लाठी से वृद्ध पर हमला कर दिया। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। दरअसल, वृद्ध दुकार पर सामान लेने जा रहा था तभी पड़ोसी ने उस पर हमला कर दिया। हमले में वृद्ध के सिर पर गंभीर चोट आई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।गुरुवार रात दस बजे सिद्धार्थ कॉलोनी निवासी मूलचंद्र (60) पिता करंजू अहिरवार कॉलोनी में स्थित किराने की दुकान पर कुछ जरूरत का सामान लेने जा रहा था। तभी रास्ते में पड़ोसी वीरू अहिरवार से पुरानी किसी बात को लेकर बहस हो गई। बहस के चलते वीरू ने लाठी से वृद्ध पर हमला कर दिया। घटना में वृद्ध के सिर में गम्भीर चोट आई है। वही मौके पर पहुंची डायल 100 ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं कोतवाली पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

Comments are closed.