दतिया: नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना बुधवार को सुबह 9 बजे से होगी। भाण्डेर, सेवढ़ा और इंदरगढ़ के 44 वार्डों में पार्षद चुने जाएंगे। पार्षद के 44 पदों के लिए 157 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला मतगणना के साथ होगा। भांडेर नगर परिषद के वार्ड 2 में पहले ही भाजपा का पार्षद निर्विरोध चुना जा चुका हैं इसलिए इस वार्ड की मतगणना नहीं होगी।मतगणना में सबसे पहले सुबह साढ़े आठ बजे से डाक मतपत्रों की गिनती होगी। इसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती की जाएगी। सभी मतगणना स्थल पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। मोबाइल, कैमरा, वीडियो कैमरा ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। मतगणना स्थल पर प्रत्याशी और अभिकर्ताओं के अलावा अन्य किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा। प्रवेश के समय पहचान-पत्र दिखाना होगा। प्रशासन द्वारा जारी कार्ड के बिना किसी भी व्यक्ति को एंट्री नहीं दी जाएगी। मतगणना हाल में नगरीय निकाय के वार्डों की संख्या के बराबर गणना टेबल लगाई जाएंगी।तीनों नगरीय निकायों में इन स्थानों पर होगी मतगणनाइंदरगढ़ नगरीय निकाय की मतगणना बालक इंटर कॉलेज में की जाएगी।भाण्डेर की नगरी निकाय की मतगणना शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में की जाएगी।सेवढ़ा नगरीय निकाय की मतगणना शासकीय बालक विद्यालय में की जाएगी।

Comments are closed.