
दोबारा मां बनीं इशिता दत्ता।
‘दृश्यम’ फेम एक्ट्रेस इशिता दत्ता पिछले कुछ दिनों से अपनी दुसरी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई थीं। एक्ट्रेस ने काफी पहले फैंस को अपनी प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज दी थी और अब वह दोबारा मां बन गई हैं। जी हां, इशिता दत्ता और वत्सल सेठ दोबारा पेरेंट्स बन गए हैं और इनका परिवार कम्प्लीट हो गया है। इशिता ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है। कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी नन्हीं परी के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है और फैंस के साथ ये गुड न्यूज शेयर की है।
शेयर की फैमिली फोटो
इशिता दत्ता और वत्सल सेठ ने अपने परिवार की ये प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘दो से चार दिल एक साथ धड़क रहे हैं। हमारा परिवार अब पूरा हो गया है। हमें बेबी गर्ल का आशीर्वाद मिला है।’ इसी के साथ उन्होंने रेड हार्ट इमोजी पोस्ट करते हुए अपना प्यार जाहिर किया है। इस तस्वीर में इशिता अपनी गोद में बेटी को उठाए नजर आ रही हैं। दोनों ने बच्ची का चेहरा एक रेड हार्ट इमोजी के साथ छुपाया है।
फैमिली फोटो में दिखी खुशी
फोटो में इशिता और न्यू बॉर्न बेबी के साथ वत्सल सेठ और बेटा वायु नजर आ रहा है और सभी नन्हीं परी के साथ पोज देते हुए बेहद खुश लग रहे हैं। फोटो में इशिता अस्पताल के बेड में नजर आ रही हैं। वत्सल सेठ ने इस साल फरवरी में इशिता की दूसरी प्रेग्नेंसी का खुलासा किया था। अभिनेता ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में कहा था- ‘माता-पिता के तौर पर हम इस बारे में चर्चा करते हैं कि दूसरी प्रेग्नेंसी पहली प्रेग्नेंसी से काफी अलग होगी। एक पिता के तौर पर मैं बेटे वायु और इशिता का ख्याल रखूंगा, जिनका खास ध्यान रखने की जरूरत है। हम दोनों ने तय किया है कि दूसरे बच्चे के आने के बाद मैं वायु का ख्याल रखूंगा और इशिता हमारे नए मेहमान के साथ रहेगी।’
2023 में बेटे वायु को जन्म दिया था
बता दें, इशिता दत्ता और वत्सल सेठ की पहली मुलाकात उनके शो ‘रिश्तों का सौदागर- बाजीगर’ के सेट पर हुई थी। इसी के साथ इनकी लव स्टोरी भी शुरू हुई, जिसके बाद दोनों 2017 में शादी के बंधन में बंध गए और 2023 में दोनों ने अपने पहले बच्चे का इस दुनिया में स्वागत किया, जिसका नाम कपल ने वायु रखा है।

Comments are closed.