राजगढ़ (भोपाल: राजगढ़ जिले के 14 नगरीय निकाय चुनाव को लेकर गहरे मंथन के बाद शुक्रवार देर रात को भाजपा ने जिले के नगर पालिका और नगर परिषद पचोर, छापीहेड़ा, सुठालिया, ब्यावरा, कुरावर, राजगढ़, तलेन, नरसिंहगढ़, खुजनेर, सारंगपुर, माचलपुर, जीरापुर, खिलचीपुर, बोडा, में पार्षद पद के लिए भाजपा ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। शुक्रवार देर रात चले मंथन के बाद भाजपा जिला अध्यक्ष दिलबर यादव ने राजगढ़ जिले की नगर पालिका और नगर परिषद में भाजपा सूची जारी की है।पचोर नगर परिषद की सूचीछापीहेड़ा नगर परिषद की सूचीसुठालिया नगर परिषद की सूचीकुरावर नगर परिषद की सूचीब्यावरा नगर पालिका की सूचीराजगढ़ नगर पालिका की सूचीनरसिंहगढ़ नगर पालिका की सूचीखुजनेर नगर परिषद की सूचीसारंगपुर नगर पालिका की सूचीमाचलपुर नगर परिषद की सूचीजीरापुर नगर परिषद की सूचीखिलचीपुर नगर परिषद की सूचीबोड़ा नगर परिषद की सूचीनगर परिषद तलेन की सूची
