झुुंझुनूं: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक गुरुवार से शुरू हो गई। ये बैठक नौ जुलाई शाम तक चलेगी। झुंझुनूं के खेमी शक्ति मंदिर परिसर पूरी तरह से सुरक्षा घेरे में है।बैठक में शामिल होने वाले लोगों को ही परिसर में प्रवेश दिया गया है। परिसर में प्रवेश करने वालों के नाम पहले से डिसाइड हैं। सुरक्षा एजेंसियों के पास जो नाम है, उन्हें ही प्रवेश दिया जा रहा है। देश भर के 45 प्रान्तों के प्रांत प्रचारक और सह प्रांत प्रचारक बैठक में मौजूद हैं।राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत भी बैठक में मौजूद है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को पहले दिन तीन से चार सेशन में बैठक होगी। बैठक में शामिल सभी प्रान्त प्रचारक जानकारियां एवं अनुभव को आपस में शेयर करेंगे। देशभर में लागू होने वाले आगामी कार्यों पर चर्चा होगी। आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनिल आंबेकर ने बताया कि बैठक संगठन संबंधित विषयों पर चर्चा की जाएगी। प्रांत प्रचारक अपने-अपने कार्य क्षेत्रों की वास्तविक स्थिति की जानकारियां एवं अनुभव साझा करेंगे।संघ सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले सहित पांचों, सह सरकार्यवाह डॉ कृष्णगोपाल, डॉ मनमोहन वैद्य, सी आर मुकुंद, अरुण कुमार, रामदत्त सहित सभी छह कार्य विभागों के प्रमुख व अखिल भारतीय कार्यकारिणी के प्रचारक सदस्य बैठक में हिस्सा ले रहे हैं। आरएसएस शाखा के अखिल भारतीय स्तर के संगठन मंत्रियों में वनवासी कल्याण आश्रम से अतुल जोग, भारतीय मजदूर संघ से सुरेंद्रन, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से आशीष, भारतीय किसान संघ से दिनेश कुलकर्णी, विद्या भारती से गोविंद मोहंती, विश्व हिन्दू परिषद के मिलिन्द परांडे एवं भाजपा से बीएल संतोष भी बैठक में मौजूद है.

Comments are closed.