लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शतरंज ओलंपियाड के 44वें सत्र से पहले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की पहली मशाल रिले को रवाना किया।देश में पहली बार आयोजित हो रहे शतरंज ओलंपियाड की मशाल (रिले टॉर्च) रविवार शाम को लखनऊ पहुंचेगी। आगरा से होते हुए कानपुर पहले पहुंचेगी। यूपी की राजधानी में इसका भव्य स्वागत और समारोह विधानसभा के सामने होगा। शाम 7 बजे तक लखनऊ आने पर इसको सबसे पहले प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम थामेंगे। स्वागत के लिए दो ग्रैंड मास्टर भी मौजूद रहेंगे। यह शतरंज ओलंपियाड का आयोजन महाबलीपुरम में 28 जुलाई से 10 अगस्त तक किया जाएगा।फिडे अध्यक्ष अरकाडी वोर्कोविच ने मशाल प्रधानमंत्री को सौंपी, पीएम ने इसे महान शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद को दिया।75 शहरों से गुजरकर पहुंचेगी महाबलीपुरममशाल 40 दिन में 75 शहरों से गुजरकर चेन्नई के समीप महाबलीपुरम पहुंचेगी। प्रत्येक शहर में उस राज्य के शतरंज ग्रैंडमास्टर को मशाल सौंपी जाएगी। यूपी में आगरा, कानपुर, लखनऊ शहर शामिल है। इसके अलावा लेह, श्रीनगर, जयपुर, सूरत, मुंबई, भोपाल, पटना, कोलकाता, गंगटोक, हैदराबाद, बेंगलुरू, त्रिशूर, पोर्ट ब्लेयर, कन्याकुमारी उन 75 शहरों में शामिल हैं, जहां से मशाल गुजरेगी। शतरंज ओलंपियाड के लगभग 100 साल के इतिहास में पहली बार भारत इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। आगामी ओलंपियाड के लिए 188 देशों ने पंजीकरण कराया है।नयी दिल्ली में बीते रविवार को शतरंज ओलंपियाड की मशाल रिले लॉन्च किये जाने के समारोह की शुरुआत भारत के पारंपरिक नृत्य के साथ हुई, जिसमें शतरंज के 64 वर्ग की झलक पेश की गयी। कार्यक्रम में इस प्राचीन खेल के इतिहास, इसकी उत्पत्ति और विकास को दिखाया गया।देश के 75 शहरों से होकर गुजरेगी रिले टॉर्च44वें चेस ओलंपियाड की टॉर्च रिले की शुरुआत भारत से हो रही है। इस रिले की शुरुआत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंद्रा गांधी स्टेडियम से की। बीते 19 जून को प्रधानमंत्री मोदी ने शुरुआत करते समय कहा था कि आज शतरंज ओलंपियाड खेल के लिए पहली टॉर्च रिले भारत से शुरू हो रही है। इस साल पहली बार भारत इस खेल की मेजबानी कर रहा है। हमें गर्व है कि एक खेल अपने जन्मस्थान से निकलकर पूरी दुनिया में अपनी छाप छोड़ रहा है। आज शतरंज की पहली ओलंपियाड मशाल भी भारत से निकल रही है। आज जब भारत अपनी आजादी के 75वें वर्ष का पर्व, अमृत महोत्सव मना रहा है, तो ये चेस ओलंपियाड मशाल भी देश के 75 शहरों में जाएगी।चेस ओलंपियाड में पहली बार हो रही है टॉर्च रिलेयह पहला मौका है, जब चेस ओलंपियाड से पहले टॉर्च रिले का आयोजन किया जा रहा है। इससे पहले 43 चेस ओलंपियाड हो चुके हैं, लेकिन अब तक टॉर्च रिले का आयोजन नहीं किया गया था। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के अनुसार इस बार चेस ओलंपियाड में 188 देशों के दो हजार से ज्यादा खिलाड़ी शामिल होंगे। अब तक चेस ओलंपियाड में टॉर्च रिले का आयोजन नहीं हुआ था, लेकिन फाइड (अंतरराष्ट्रीय चेस फेडेरेशन) ने पहली बार टॉर्च रिले का आयोजन करने का फैसला किया है और इसकी शुरुआत भारत से हो रही है।

Comments are closed.