श्रीगंगानगर: सदर थाना क्षेत्र में कालूवाला के पास बारहमासी नहर में गिरने से महिला की मौत हो गई। महिला दो दिन पहले घर से गायब हो गई थी। उसका ससुराल गांव कालूवाला में है। ससुराल वालों को महिला घर से गायब मिली तो उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद से श्रीगंगानगर में श्रीकरणपुर रोड पर रहन वाले उसके पीहर के लोग भी उसकी तलाश में जुट गए थे। दो दिन तलाश के बाद रविवार को उसका शव नहर में मिला।ससुराल वालों को मिली थी घर से गायबमहिला सुनीता (38) पत्नी रामकुमार भाट गांव कालूवाला में रहती थी। उसके पिता श्रीगंगानगर के श्रीकरणपुर रोड पर रहने वाले मनोहरलाल पुत्र सुरताराम ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसकी बेटी सुनीता 25 जून को अचानक घर से गायब हो गई थी। वह नहीं मिली तो परिजनों के यहां उसकी तलाश शुरू की गई। रविवार को उसका शव गांव कालूवाला के पास बारहमासी नहर में मिला। सूचना मिलने पर सदर पुलिस मोके पर पहुंची। शव का अंतिम संस्कार करवा दिया गया है। महिला के नहर के गिरने के कारणों की अब तक जानकारी नहीं मिल पाई है।

Comments are closed.