दो शादियां, तीन बच्चे, अब फिर हुआ सुपरस्टार को प्यार, तीसरी बार करेंगे शादी? 60 की उम्र में किया ऐलान

आमिर खान।
फिल्मी दुनिया के सितारों की जिंदगी भी किसी फिल्म से कम नहीं होती है। इनकी शादी, अफेयर और ब्रेकअप फिल्मी कहानियों से मेल खाते हैं। लोगों को इनकी निजी लाइफ में इतनी रुचि होती है कि इसे भी ये फिल्मों की तरह ही हिट और फ्लॉप बना देते हैं। आज एक ऐसे ही सुपरस्टार की पर्सनल लाइफ को खंगालेंगे जिसकी लाइफ में कई हसीनाओं की अलग-अलग मोड़ पर एंट्री हुई। दो असफल शादियों, तीन बच्चों और चंद अफेयर्स के बाद अब 60 साल की उम्र में इन्हें सच्चा प्यार मिल गया है। एक्टर ने इस अफेयर को छिपाने की जरा भी कोशिश नहीं की, बल्कि बड़ी ही बेबाकी से लोगों के सामने रखा। अब हर ओर इनके अफेयर की ही चर्चा हो रही है। लोगों को ये भी लग रहा है कि एक्टर ने तीसरी शादी की भी तैयारी कर ली है।
पहली ही फिल्म के बाद कर ली थी शादी
वैसे आप समझ गए होंगे कि आखिर हम किस एक्टर की बात कर रहे हैं। ये कोई और नहीं बल्कि मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ही हैं। ‘कयामत से कयामत तक’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले एक्टर की पर्सनल लाइफ किसी रोलरकोस्टर राइड से कम नहीं रही है। उन्होंने अपनी फिल्मों के अलावा अपने निजी फैसलों से हमेशा ही लोगों को चौंका दिया। पहली ही फिल्म में डेब्यू के बाद एक्टर को अपनी को-स्टार से प्यार हो गया था। ‘कयामत से कयामत तक’ में रीना दत्ता एक छोटे से रोल में नजर आई थीं। ‘पापा कहते हैं बेटा बड़ा नाम करेगा’ गाने में रीना दत्ता को देखा गया था। यहीं से दोनों की प्रेम कहानी शुरू हुई थी। आमिर खान और रीना दत्ता ने साल 1986 में शादी कर ली। दोनों के दो बच्चे जुनैद और आयरा खान हैं। 16 साल साथ रहने के बाद आमिर खान और रीना दत्ता ने साल 2002 में अलग होने का फैसला किया।
कई बार हुआ अफेयर
आमिर खान ने अपनी पहली शादी को लेकर कई बार बात की और कहा कि उनका रिश्ता काफी अच्छा था, लेकिन दोनों ने इस रिश्ते में इंट्रेस्ट खो दिया था और यही उनके अलग होने की वजह भी था। वैसे रीना दत्ता से शादी के बाद भी आमिर खान का नाम कई और हसीनाओं से जुड़ा। 1991 में आई फिल्म ‘दिल है कि मानता नहीं’ के सेट वो पूजा भट्ट के करीब आ गए थे। दोनों के बीच लव-बेट वाला रिलेशनशिप था, लेकिन ये रिश्ता ज्यादा नहीं टिका। इसके बाद आमिर खान और जेसिका हाइन्स के कथित अफेयर की चर्चा साल 1998 में हुई। जेसिका एक ब्रिटिश अभिनेत्री, निर्देशक और लेखिका हैं। इन्होंने ‘द बिग बी : बॉलीवुड बच्चन एंड मी’ किताब लिखी है। कहा जाता है कि 1998 में फिल्म ‘गुलाम’ की शूटिंग के दौरान आमिर और जेसिका इतने करीब आए कि एक साथ लिव-इन में रहने लगे। इसी बीच जेसिका प्रेग्नेंट हो गईं। जेसिका ने इस रिश्ते पर कई बार बात की, लेकिन आमिर हमेशा इसे स्विकार करने से बचते रहे। फिलहाल जेसिका ने बच्चा नहीं गिराया और अकेले ही उसे बड़ा किया।
बेटे के साथ जेसिका।
किरण से हुआ प्यार और फिर शादी
रीना दत्ता से अलग होने के बाद आमिर खान को फिर एक बार प्यार हुआ। इस बार उन्हें ‘लगान’ के सेट पर अपना प्यार मिला था। दरअसल इस फिल्म में आमिर लीड हीरो थे और किरण राव इसकी असिस्टेंट डायरेक्टर थीं। आमिर खान और रीना दत्ता के तलाक के बाद दोनों काफी करीब आए और साल 2005 में शादी कर ली। वैसे ये रिश्ता भी नहीं टिका और साल 2021 में दोनों ने अपने तलाक का ऐलान कर दिया। अभी भी दोनों साथ मिलकर अपने बेटे आजाद को पाल रहे हैं। आमिर खान के लव अफेयर्स का किस्सा यहीं नहीं थमा, अभी लिस्ट और लंबी है। ‘दंगल’ और ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में आमिर खान के साथ एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने काम किया। कहा जाता है कि दोनों इस दौरान काफी करीब आ गए थे। दोनों को अक्सर साथ वक्त बिताते देखा जाता था। फातिमा, आमिर से उम्र में 27 साल छोटी थीं। वैसे दोनों ने ही इस रिश्ते को कभी स्विकार नहीं किया।
फातिमा सना शेख, आमिर खान और किरण राव।
कौन हैं नई गर्लफ्रेंड
अब एक्टर ने अपनी नई गर्लफ्रेंड से लोगों का परिचय करा दिया है। आमिर खान को 60 साल की उम्र में एक बार फिर प्यार हो गया है। बीते काफी दिनों से चर्चाएं थी कि आमिर खान एक लड़की को डेट कर रहे हैं और आमिर खान ने अपने 60वें जन्मदिन पर इसका खुलासा कर दिया और बताया कि वो फिर से प्यार में हैं और उनके परिवार ने इसे स्विकार लिया है। एक्टर की नई गर्लफ्रेंड का नाम गौरी स्प्रैट। गौरी कर्नाटक के बेंगलुरु की रहने वाली हैं। दोनों एक दूसरे को 20-25 सालों से जानते हैं। बीते 2 सालों में दोनों करीब आए और अब अपने प्यार को किसी से छिपाना नहीं चाहते। गौरी का फिल्मी दुनिया से कोई वास्ता नहीं है, इसलिए वो लाइमलाइट से दूर ही रहना चाहती हैं। गौरी तलाकशुदा हैं और उनका एक बच्चा भी है।
क्या आमिर करेंगे तीसरी शादी
तीसरी शादी के सवाल पर आमिर खान ने खुलासा किया कि 60 की उम्र में उन्हें शादी करना शोभा देता है या नहीं इसका उन्हें अंदाजा नहीं है। फिलहाल एक्टर ने कहा कि उनके परिवार ने उनके इश्क को मंजूरी दे दी है। उन्होंने ये भी कहा कि उनका उनकी दोनों एक्स वाइफ से भी कमाल का रिश्ता है। एक्टर पहले भी ये बता चुके हैं कि दोनों पत्नियों से अलग होने के बाद भी वो उनके साथ एक अच्छी बॉन्ड शेयर करते हैं और उनके बीच गहरी दोस्ती है। आज भी वो अपनी दोनों एक्स वाइफ्स के साथ मिलकर कोई भी जश्न मनाते हैं। बेटी आयरा की शादी में ऐसा देखने को भी मिला।
