
धनुष
साउथ सुपरस्टार धनुष इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इडली कड़ाई’ (Idli Kadai) की शूटिंग कर रहे हैं। शनिवार को इस फिल्म के लिए तमिलनाडू के थीनी शहर के पास पड़ने पाने अनुपट्टी गांव में सेट लगाया था और यहां पर आग भड़क गई। आग की लपटें आसमान छूने लगीं और भीषण हो गई थी। हालांकि इसमें किसी भी जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। आग भड़कते ही यहां पहुंचे बचाव दल ने काबू पा लिया।
आग के बाद मचा हड़कंप
जानकारी के मुताबिक यहां आग भड़कने के बाद सेट पर हड़कंप मच गया। लोग इधर-उधर भागने लगे। इसके बाद दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी गई। दमकल विभाग के मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। अच्छी बात ये रही कि इसमें किसी को भी नुकसान नहीं हुआ है। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। धनुष यहां अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म को धनुष खुद ही प्रोड्यूस कर रहे हैं। साथ ही खुद ही फिल्म में लीड रोल निभा रहे हैं। धनुष भी यहां आग लगने के समय मौजूद थे। हालांकि आग पर अब काबू पा लिया गया है और मामला पूरी तरह कंट्रोल में है।
2 फिल्मों की चल रही शूटिंग
बता दें कि धनुष इन दिनों अपनी 2 फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं। बीते दिनों धनुष भी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तेरे इश्क में’ की शूटिंग के लिए दिल्ली पहुंचे थे। यहां कॉलेज के कुछ सीन्स के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय में सीन फिल्माये गए थे। यहां धनुष को देखने के लिए उनके फैन्स भी जुटे थे। ये फिल्म भी जल्द ही रिलीज के लिए तैयार हो रही है। इसके साथ ही धनुष की एक और अपकमिंग फिल्म इडली कड़ाई की भी शूटिंग जोरों पर हैं। इस फिल्म को धनुष खुद ही प्रोड्यूस कर रहे हैं। ये दोनों फिल्में इसी साल रिलीज हो सकती हैं। हालांकि अभी तक इन दोनों फिल्मों की रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है। तेरे इश्क में फिल्म को बॉलीवुड डायरेक्टर आनंद एल राय बना रहे हैं। इससे पहले दोनों ने रांझणा में कमाल का काम किया था। ये फिल्म लोगों को खूब पसंद आई थी और आज भी बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट में गिनी जाती है।
