
अभिषेक शर्मा
अभिषेक शर्मा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में ऐसी बल्लेबाजी की, जिसकी मिशाल बहुत ही कम मिलती है। उन्होंने अकेले अपने दम पर ही हैदराबाद को विजयी बनाया। वह मैच में ओपनिंग करने उतरे थे, उन्होंने पारी की शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी और सिर्फ 40 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया था। उन्होंने 141 रनों की बड़ी पारी खेली और टीम की जीत में सबसे बड़े हीरो साबित हुए।
आईपीएल 2025 में अभिषेक शर्मा ने लगाया सबसे लंबा छक्का
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पारी का 10वां ओवर पंजाब किंग्स के मार्को यानसन ने फेंका। इस ओवर की दूसरी गेंद पर अभिषेक शर्मा ने छक्का लगाया। इसके बाद तीसरी गेंद पर भी उन्होंने छक्का जड़ा। अभिषेक ने तीसरी गेंद जो छक्का लगाया, तो गेंद 106 मीटर दूर गई। इसी के साथ उन्होंने आईपीएल 2025 में सबसे लंबा छक्का लगा दिया। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
IPL में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज
अभिषेक शर्मा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में 55 गेंदों में 141 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और 10 छक्के शामिल रहे। शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी मिला। वह आईपीएल में भारत के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए और उन्होंने केएल राहुल का रिकॉर्ड तोड़ा है। राहुल के नाम आईपीएल में सबसे बड़ी पारी 132 रनों की थी।
पहले विकेट के लिए की 171 रनों की साझेदारी
पंजाब किंग्स की टीम ने मैच में कप्तान श्रेयस अय्यर की बदौलत पहले बल्लेबाजी करते हुए 245 रन बनाए। अय्यर ने 82 रनों की पारी खेली। उन्हें ओपनर प्रभसिमरन सिंह का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने 42 रनों की पारी खेली। प्रियांश आर्या ने 36 रनों का योगदान दिया। दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा और ट्रेविस ने धमाकेदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया और पहले विकेट के लिए 171 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी ने उनकी जीत की नींव रख दी। अभिषेक ने 141 रन और हेड ने 66 रन बनाए।
यह भी पढ़ें:
LSG के खिलाफ CSK का हाल रहा है बेहद ही खराब, कैसा है दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड, जानें यहां
PSL में शतक जड़ते ही इस खिलाड़ी ने किया कमाल, एक-साथ 5 भारतीय बल्लेबाजों को छोड़ा पीछे
