कौशांबी: कौशांबी में कंपोजिट विद्यालय के हेड मास्टर को एक युवक ने धमकी दी है कि यदि अब स्कूल खुला तो वह सभी को गड़ासे से काट देगा। युवक की हरकत से स्कूल के टीचर सहित बच्चे डरे हुए है। हेड मास्टर ने पुलिस में तहरीर तहरीर युवक के खिलाफ कार्रवाई की माँग की। पुलिस ने आरोपित युवक को हिरासत मे लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।विद्यालय में घुसकर दी धमकीमामला कोरीपुर पचामा गांव का है। यहां के कंपोजिट विद्यालय के प्रिंसिपल राकेश सिंह शनिवार को रोज की तरह शिक्षक बच्चो को पढ़ा रहे थे। करीब 12 बजे लंच के समय गांव का एक युवक राजू मिश्रा आया। स्कूल में घुसे युवक के हाथ में धारदार हथियार था। जिसे दिखा कर उसने प्रिंसिपल धमकी दी। कहा कि आज के बाद स्कूल नहीं खुलेगा। यदि किसी ने स्कूल खोलने की जुर्रत की तो वह सब को कड़ासे की काट डालेगा। युवक की बात सुन कर स्कूल मे अध्यापक और बच्चे सकते मे आ गए।हेड मास्टर राकेश सिंह ने कहा,” युवक राजू धमकी देकर वहां से चला गया। प्रिंसिपल राकेश सिंह ने मामले की जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को दी। उच्चाधिकारियों के निर्देश के क्रम में उन्होंने शाम को पश्चिम शरीरा कोतवाली की चौकी बैरामपुर में तहरीर दी।चौकी प्रभारी-युवक को गिरफ्तार किया गया, जांच की जा रहीचौकी प्रभारी जनार्दन सिंह ने कहा,”शिकायत के क्रम तत्काल कार्रवाई करते हुए युवक राजू को कस्टडी में लिया गया है। पूछताछ की जा रही है। आरोपित युवक ने अपना नाम राजू बता रहा है। राजू ने स्कूल में यह हरकत क्यों की इसकी पड़ताल की जा रही है।

Comments are closed.