जयपुर: सांगानेर के मुहाना में सिद्धपीठ धाम स्थित श्री पशुपतिनाथ महादेव मंदिर का पाटोत्सव कमलेश जी महाराज, गायत्री भवन सांगानेर वालों के सानिध्य मे 14 जून को मनाया गया। पाटोत्सव के उपलक्ष्य में आचार्य पंडित बाबूलाल एवं विद्वानों द्वारा मन्दिर में रुद्रीपाठ, रुद्राभिषेक और वाल्मिकी सुंदरकांड का पाठ किया गया।मुहाना के प्रमुख मन्दिरों मे 56 भोग भगवान को अर्पित किए गए। वहीं मुहाना के सरपंच शंकरलाल सैनी द्वारा मन्दिरों में फलाहार अर्पित किए गए। आयोजित कार्यक्रम में पूर्व महापौर विष्णु लाटा एवं सेंकड़ौ गणमान्य लोगों ने पंगत में बैठ प्रसादी ग्रहण की।

Comments are closed.