जालंधर: चंडीगढ़ में दोआबा के किसान नेताओं के साथ बैठक करते कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवालपंजाब में फगवाड़ा शुगर मिल से गन्ने का 72 करोड़ बकाया न मिलने के विरोध में हाईवे पर धरना लगाकर बैठे किसानों को मनाने के लिए गुरुवार को कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने किसान नेताओं के साथ बैठक की। कृषि मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया कि तीस अगस्त से पहले सभी किसानों के खातों में गन्ने की बकाया राशि डाल दी जाएगी। इसके अलावा हर सूरत में सीजन से पहले शुगर मिल को चलाया भी जाएगा।उन्होंने बैठक में किसानों को कहा कि उन्हें किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। कृषि मंत्री ने किसानों के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि इस सीजन में फगवाड़ा चीनी मिल चलाने के लिए विभिन्न स्तरों पर बातचीत की जा रही है। कुलदीप सिंह धालीवाल ने किसानों से कहा कि भगवंत मान सरकार किसानों की समस्याओं के प्रति गंभीर है और प्रदेश की कृषि को लाभकारी बनाने के लिए ठोस नीतियां ला रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि चीनी मिल मालिकों, बैंकों और अन्य कानूनी पहलुओं पर पूरी तरह विचार कर जल्द ही किसानों को मिल चलाने की खुशखबरी दी जाएगी।कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल के साथ चंडीगढ़ में बैठक करने पहुंचे किसान नेतामिल चलाने के लिए निजी कंपनियों से चल रही बातचीतकिसानों के साथ बैठक मे कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार हर स्तर पर मिल को चलाने के लिए प्रयास कर रही है। उन्होंने फगवाड़ा चीनी मिल के संचालन की जानकारी साझा करते हुए कहा कि फगवाड़ा चीनी मिल को बंद नहीं होने दिया जाएगा, इसे चलाने के लिए कई निजी कंपनियों से बातचीत चल रही है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कहीं बात नहीं बनी तो आवश्यकता पड़ी तो सरकार इस मिल को अपने स्तर पर चलाएगी। लेकिन गन्ना किसानों को कोई नुकसान नहीं होने दिया जाएगा।अब धरना खत्म कर दें किसानबैठक के दौरान किसान नेताओं से कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने फगवाड़ा शुगर मिल के सामने हाईवे पर दिए जा रहे धरने को समाप्त करने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि सभी किसान वहां से धरना खत्म करके अपने-अपने घरों को चले जाएं। क्योंकि सरकार जल्द ही उनकी समस्या का समाधान कर देगी। उनके खातों में गन्ने का बकाया भी पहुंच जाएगा और सीजन से पहले-पहले मिल को भी चालू कर दिया जाएगा।किसान नेताओं ने कहा तीस के बाद लेंगे फैसलाकृषि मंत्री के साथ बैठक में मौजूद भारतीय किसान यूनियन दोआबा के महासचिव सतनाम सिंह साहनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृपाल सिंह, शहीद भगत सिंह नगर के जिलाध्यक्ष कृपाल सिंह मूसापुर और जालंधर के किसान नेता हरप्रीत सिंह ने साफ कहा कि वह धरना खत्म करने का फैसला अपने स्तर पर नहीं ले सकते। उन्होंने कहा कि तीस तक खातों में पैसे डालने का आश्वासन दिया है। इसलिए तीस तक तो धरना वैसे ही लगातार जारी रहेगा। उसके बाद ही धरने को लेकर कोई फैसला लिया जाएगा कि इसे बढ़ाना है या खत्म करना है।जब तक सारी मांगे पूरी नहीं होती जारी रहेगा धरनाउत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों के न्याय दिलाने के लिए 75 घंटे का धरना देने उत्तर प्रदेश गए हुए भारतीय किसान यूनियन दोआबा के प्रधान मनजीत सिंह राय ने फोन पर बातचीत के दौरान कहा कि अभी धरना खत्म नहीं किया जाएगा। 25 अगस्त को 31 किसान जत्थेबंदियों की शुगर मिल के सामने ही धरना स्थल पर बैठक है। उसमें भी यह मसला रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार पहले भी कई आश्वासन देती आई है, लेकिन किसी पर भी खरी नहीं उतरी है।उन्होंने कहा कि दोआबा क्षेत्र से जो किसान नेता कृषि मंत्री के साथ बैठक करने गए थे उन्होंने भी बैठक में स्पष्ट कर दिया है कि जब तक किसानों को पैसा नहीं मिलता तब तक धरना उठाने का सवाल ही पैदा नहीं होता है। उन्होंने कहा कि मिल चलाने के बारे में सरकार का क्या प्लान है। वह कैसे मिल को चलाएगी यह सब बातें पहले देखी जाएंगी। उन्होंने कहा कि तीस तक तो धरना पक्का ही है। यदि सरकार ने गन्ने का बकाया किसानों के खाते में डाल दिया तो फिर तीस के बाद जत्थेबंदियों की एक बैठक बुलाई जाएगी उसमें धरना उठाना है या फिर आगे बढ़ाना है, धरने को फगवाड़ा में ही रखना है या फिर पूरे राज्य में फैलाना है इस पर फैसला लिया जाएगा।

Comments are closed.